एक शौचालय की सफाई पर अभी खर्च हो रहे 10 हजार रुपए, नपा 28 हजार रु. में ठेका देने की कर रही तैयारी

नगरपालिका में सोमवार दोपहर 3 बजे विशेष सम्मेलन हाेगा। इसमें भारी विवाद की स्थिति बन रही है। सूत्रों के अनुसार विवादित प्रकरण होने पर भाजपा पार्षद भी सम्मेलन से दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कांग्रेसजन पूरी तरह से विरोध की तैयारी में हैं। परिषद सम्मेलन में नपा ने सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था को ठेके पर देने का प्रस्ताव रखा। कांग्रेसजन का आरोप है कि इससे नपा को हर माह पांच से छह लाख रुपए का नुकसान होगा। यह कर्मचारी हित में भी नहीं है इसलिए इसका विरोध रहेगा।
सोमवार को नपा कार्यालय में होने वाला विशेष सम्मेलन शहर में चर्चा का विषय है। इसको लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों में विरोध व समर्थन की दावेदारी चल रही है। सम्मेलन में पीआईसी के ऐजेंडे व सम्मेलन में कई प्रस्ताव विवादित हैं। इसकी वजह से कांग्रेस विरोध की रणनीति बना रही है वहीं भाजपा बहुमत के आधार पर सभी प्रस्तावों को पास कराने की जुगत में लगी है। सूत्रों के अनुसार सम्मेलन में कई भाजपा पार्षद भी नदारद रह सकते हैं।
हालांकि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्षदों से संपर्क कर उपस्थित रहने व एजेंडे को पास कराना का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस के पूर्व नपाध्यक्ष हनीफ शेष ने शहर के सार्वजनिक शौचालयों को ठेके पर देने में भ्रष्टाचार व ठेकेदार को लाभ देने के प्रयास का आराेप लगाया है। उनके अनुसार वर्तमान में शहर के 6 सीटर के 10 सार्वजनिक शौचालय व 10 सीटर के 6 सार्वजनिक शौचालय हैं।
इसमें नपा ने सफाई कार्य के लिए 7200 रुपए महीने में कर्मचारी रखा है। इस मान से नपा सफाई कर्मचारी पर हर माह 1,15,200 रुपए खर्च कर रही। इसके अतिरिक्त पानी व अन्य व्यवस्था मिलाकर हर माह करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च हाे रहा है। नपा ने ठेका पद्धति में 6 सीटर शौचालय के लिए 28,300 रुपए प्रतिमाह एवं 10 सीटर के लिए 56,600 रुपए देने की तैयारी कर ली। इस तरह नपा हर माह डेढ़ लाख की जगह करीब 6,22,600 रुपए देने को तैयार है। यह पद्धति कर्मचारियों के हित में ही नहीं है। इससे नपा को भी लाखों का नुकसान होगा। इसी कारण कांग्रेस पार्षद इस प्रस्ताव के विरोध में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/323Z3hf
0 Comment to "एक शौचालय की सफाई पर अभी खर्च हो रहे 10 हजार रुपए, नपा 28 हजार रु. में ठेका देने की कर रही तैयारी"
Post a Comment