पूरे शहर में सीवरेज के ऊंचे-नीचे चेंबरों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं क्रेक

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए भूमिगत सीवरेज प्रोजेक्ट जनता के लिए मुसीबत बन गया है। पाइप लाइन डालने और उसके चेंबर बनाने में ऐसी गलतियां हैं, जिन्हें लेकर टाटा कंपनी के अधिकारी सजग नहीं हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्रेनेज के चेंबरों का आकार बदल गया है।
यह कहीं, ऊंचे तो कहीं नीचे हो गए हैं जाे वाहन चालक तो ठीक, पैदल राहगीरों को भी परेशान कर रहे हैं। ताजा तस्वीरें देवास रोड स्थित निगम के स्वीमिंग पूल के समीप और सांवेर रोड स्थिति ऋषिनगर एक्सटेंशन में वेदनगर कॉलोनी की है। जहां सड़क की सतह से साढ़े तीन इंच ऊंचे ताे कहीं 5 इंच नीचे तक चेंबर धंस चुके हैं। दिन में तो यह दिखाई भी दे जाते हैं, मगर रात में लोगों को घायल कर रहे हैं। विशेषकर रात में टहलने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को मुसीबत में डाल सकते हैं।
सड़क से साढ़े तीन इंच ऊंचा चैंबर तो कहीं पर पांच इंच नीचे धंस गया


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nLyJBh
0 Comment to "पूरे शहर में सीवरेज के ऊंचे-नीचे चेंबरों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं क्रेक"
Post a Comment