इंदौर फोरलेन पर फरवरी से मिलेगी सुविधा; 8 में से 2 लेन हो जाएंगी फास्टैग अप और डाउन

49 किमी लंबे उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर भी यात्रियों को नेशनल हाईवे की तरह ही फरवरी 21 से फास्टैग की सुविधा मिलने लगेगी। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जाम लगना बंद हो जाएंगे और सफर पहले की तुलना में जल्दी होने लगेगा।

इंदौर फोरलेन श्री महाकालेश्वर टोलवेज के पास होकर एमपीआरडीसी इंदौर की मॉनिटरिंग में है। टोल के प्रभारी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि फास्टैग के लिए रिक्वेस्ट डाली थी, जो मंजूर हो गई है। ऐसे में जल्द ही इस सुविधा के लिए काम शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत फास्टैग काे बैंक से लिंक करवाने के अलावा सॉफ्टवेयर लिंक को उससे जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि जनवरी अंत तक या फिर फरवरी 21 के पहले सप्ताह में इस मार्ग पर फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इधर इस संबंध में एमपीआरडीसी इंदौर के संभागीय प्रबंधक राकेश जैन ने भी कहा कि उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर फास्टैग के लिए प्रक्रिया चल रही है।

बगैर रुके ही वाहन निकाल सकेंगे
द्विवेदी ने बताया कि इस मार्ग के टोल नाके पर आठ लेन हैं। इनमें से चार आने और चार जाने के लिए है। इनमें से फास्टैग की दो लेन हो जाएगी। एक आने की और एक जाने की। दोनों नाकों पर ये सुविधा रहेगी। सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि वाहनों की लंबी कतार यानी जाम नहीं चलेगा। इधर इस संबंंध में एमपीआरडीसी उज्जैन के संभागीय प्रबंधक एसके मनवानी ने बताया कि फिलहाल स्टेट हाईवे पर फास्टैग की सुविधा अनिवार्य नहीं की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38z4XZN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इंदौर फोरलेन पर फरवरी से मिलेगी सुविधा; 8 में से 2 लेन हो जाएंगी फास्टैग अप और डाउन"

Post a Comment