तमगा अनिल फिरोजिया को; मृत्यु दर में कमी लाना, सबसे ज्यादा रेस्क्यू व कॉल सेंटर ने दिलाया सम्मान

सांसद अनिल फिरोजिया को दिल्ली की एक निजी सर्वे एजेंसी ने कोरोना संक्रमण काल में देश के सबसे सक्रिय सांसद घोषित किया है। इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरे नंबर पर हैं।
सर्वे एजेंसी गवर्न-आई ने कोरोना संक्रमण काल में देश के सभी सांसदों के क्रिया कलापों का अध्ययन किया। पहले चरण में 25 सांसद चुने गए। इनमें से सबसे सक्रिय प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीन सांसदों को चुना। इस सूची में फिरोजिया को सबसे सक्रिय घोषित किया गया। सर्वे कंपनी के नतीजे घोषित होने के बाद फिरोजिया को उनके समर्थकों और सहयोगियों ने बधाई दी। सर्वे एजेंसी ने फिरोजिया को यह तमगा देने के लिए तीन आधारों पर चुना।
देशभर में सबसे ज्यादा था उज्जैन में मौत का आंकड़ा
फिरोजिया ने बताया कि उज्जैन कोरोना से मौतों के मामले में देश में सबसे ऊपर था। यहां मृत्यु दर 30 फीसदी तक पहुंच गई थी। हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से चर्चा की। इसके बाद केंद्र सरकार के और एम्स के चिकित्सकों का दल आया। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर सुधार किए गए। इससे मृत्यु दर नीचे आ गई। हमने 36 हजार विस्थापित मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया। वे जहां थे, वहां उनके खाने-रहने की व्यवस्था की ओर घर जाने का प्रबंध किया। देश-विदेश से स्कूली व कॉलेजों के विद्यार्थियों को घर पहुंचाया। उनके आवागमन और अन्य प्रबंध किए। संसदीय कार्यालय में कॉल सेंटर खोला गया।
यहां जो भी मदद के लिए कॉल आए, उनकी मदद की गई। लोकसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को तैयार भोजन, राशन पैकेट, दवाइयां आदि उपलब्ध कराई। इसके लिए कई बार सहयोगियों व कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं, परिवारजनों व ईष्ट मित्रों को भी जुटाया गया। इस काम में कई लोगों ने मदद की। सांसद ने कहा कि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था होने से बढ़ी हुई मृत्युदर काबू हो गई। यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस काम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार भी जताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pkeavT
0 Comment to "तमगा अनिल फिरोजिया को; मृत्यु दर में कमी लाना, सबसे ज्यादा रेस्क्यू व कॉल सेंटर ने दिलाया सम्मान"
Post a Comment