शहर में आधे घंटे की तेज बारिश और हवा का असर-10 जगह बिजली लाइनाें पर गिरे पेड़, 90 कॉलोनियों में तीन घंटे तक बिजली गुल

रविवार शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश के दाैरान नए- पुराने शहर और काेलार एवं बैरागढ़ की 90 से ज्यादा काॅलाेनियाें में 1 से 3 घंटे तक बिजली गुल रही। हवा की वजह से अलग- अलग दस इलाकाें में बिजली लाइनाें पर पेड़ और पेड़ाें की बड़ी टहनियां गिरने से बिजली सप्लाई बाधित रही। बिजली कंपनी के काॅल सेंटर में 700 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं।
इन प्रमुख काॅलाेनियाें में गुल रही बिजली
शिरडीपुरम, विरासा हाइट, दानिश कुंज, अशाेक गार्डन, न्यू मार्केट, काेटरा, वन ट्री हिल, बड़ा बाग बिजली नगर कालाेनी, अयाेध्या नगर एक्सटेंशन, भानपुर में मित्तल काॅलेज के पास,ई-3, ई-4 अरेरा कालाेनी, शाहजहांनाबाद, ईदगाह हिल्स आदि।
यहां गिरे पेड़ : गाेविंदपुरा, लिंक राेड-1 पर गुजराती समाज भवन के पास, तुलसी टावर, अर्जुन नगर, शिवाजी नगर, चार इमली, सुरेंद्र प्लेस के पास।
यहां लाइनाें पर गिरीं टहनियां : काेलार में विरासा हाइट, शिरडीपुरम, बिजली नगर काॅलाेनी, अयाेध्या नगर एक्सटेंशन, भाेजपुर क्लब के पास।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35BmAsa
0 Comment to "शहर में आधे घंटे की तेज बारिश और हवा का असर-10 जगह बिजली लाइनाें पर गिरे पेड़, 90 कॉलोनियों में तीन घंटे तक बिजली गुल"
Post a Comment