10x10 की बजाय 15x15 के दुर्गा पंडाल की अनुमति चाहती हैं समितियां; मांग को लेकर आज कलेक्टर से मुलाकात करेंगे प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण के बीच 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के ज्यादातर बिंदुओं पर शहर की बड़ी व प्रमुख दुूर्गा उत्सव समितियां सहमत हैं लेकिन पंडाल के आकार को लेकर उनका कहना है कि 10 की जगह 15 बाय 15 तक की अनुमति दी जाए। हिंदू उत्सव समिति समेत कई धार्मिक संगठनों व प्रजापति मूर्तिकार संघ ने शासन से प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर भी पुनर्विचार की मांग की है। उनका कहना है कि शहर में कई स्थानों पर 6 से 12 फीट ऊंचाई तक की 150 से 200 तक प्रतिमाएं पहले ही बन चुकी हैं।

ये व्यवस्थाएं रहेंगी... आयोजन स्थल पर संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों सैनिटाइजेशन से लेकर सुरक्षा घेरों तक का रहेगा इंतजाम
न्यू मार्केट: प्रतिमा 6 फीट की ही रहेगी

न्यू मार्केट व्यापारी संघ दुर्गा उत्सव समिति के आयोजक पवन वरदानी ने बताया कि छह फीट तक की ही दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएगी। समिति शासन से मांग करेगी कि 10 बाय 10 की जगह 15 बाय 15 तक के पंडाल की अनुमति दी जाए, जिससे झांकी के अंदर पंडित व पूजा करने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। उन्होंने कहा कि झांकी पंडाल पूरी तरह से खुला रहेगा।

बरखेड़ा: मंदिराकार होगी छोटी झांकी
बरखेड़ा व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले ही छह फीट तक की दुर्गा प्रतिमा का ऑर्डर दिया था। इस बार झांकी स्थल पर पर्वत, गुफा, झरना आदि न बनाकर मंदिराकार छोटा पंडाल सजाएंगे, जो पूरी तरह खुले रूप में होगा। जिससे लोग पंडाल के बाहर खड़े होकर ही मां दुर्गा के दूर से ही दर्शन कर सकें।

पीपल चौक: सजावट और पूजा पर ध्यान
पीपल चौक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष किशनलाल अग्रवाल ने बताया कि उनके पंडाल में साढ़े पांच फीट ऊंची प्रतिमा ही विराजमान की जाएगी। पंडाल के आकार को थोड़ा और बड़ा होना चाहिए ताकि पूजा और अन्य अनुष्ठान में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि विधि-विधान से सीमित लोग ही पंडाल में पूजा करेंगे। झांकी स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सुरक्षा घेरे बनाए जाएंगे।

बिट्‌टन मार्केट: पंडाल छोटा, ऑर्डर कैंसिल
जय मां दुर्गा उत्सव हाट व्यापारी समिति के अध्यक्ष हरिओम खटीक का कहना है कि इस साल पंडाल छोटा होने के कारण बड़ी प्रतिमा का आर्डर कैंसिल कर चुके हैं। हालांकि अब शासन से पंडाल के आकार को कुछ बड़ा बनाने की अनुमति देने की मांग जरूर करेंगे।

टीला जमालपुरा: चलित झांकी नहीं होगी
टीलाजमालपुरा स्थित समिति के अध्यक्ष विपिन आहूजा के मुताबिक अब बड़ी प्रतिमा का ऑर्डर कैंसिल कर 6 फीट की मूर्ति ही लाएंगे। झांकी में जो पौराणिक प्रसंगों का चलित पुतलों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाता था, वह भी इस साल नहीं होगा। झांकी की पूरी थीम बदलकर अब केवल फूलों से ही सजावट की जाएगी।

जवाहर चौक: स्थायी चबूतरे पर छोटी प्रतिमा
जवाहर चौक जनकपुरी दुर्गा उत्सव समिति के महामंत्री विनोद साहू के मुताबिक यहां पहले से पक्का स्थायी चबूतरा बना है। इस पर ही झांकी सजाकर साढ़े पांच फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना करेंगे। संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

गरबा की मनाही के बाद अब...
गुजराती समाज: एक महिला ही करेगी आरती के दौरान प्रतीकस्वरूप गरबा- गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल का कहना है कि लिंक रोड स्थित गुजराती भवन में आयोजित नवरात्र महोत्सव में प्रतिमा नहीं, मां दुर्गा की तस्वीर रखकर पूजा की जाएगी। परंपरगत गरबा की रस्म अदायगी के लिए रोज अरती के समय केवल एक महिला ही गरबा करेगी।

विभिन्न संगठनों की मांग

  • हिंदू उत्सव समिति के प्रभारी अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, रानी कमलापति घाट समिति के शिव यादव व अन्य का कहना है कि वे शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि जो बड़ी मूर्तियां पहले से बन चुकी हैं, उनकी स्थापना की इजाजत दी जाए।
  • इधर मूर्ति निर्माता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति ने शासन से मूर्तियों के आकार को लेकर पुनर्विचार को कहा है। उनकी मांग है कि 10 फीट तक की प्रतिमा स्थापना की अनुमति दी जाए, क्योंकि ये प्रतिमाएं बड़ी संख्या में बन चुकी हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FUVu4k

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "10x10 की बजाय 15x15 के दुर्गा पंडाल की अनुमति चाहती हैं समितियां; मांग को लेकर आज कलेक्टर से मुलाकात करेंगे प्रतिनिधि"

Post a Comment