आज से बेंगलुरू की फ्लाइट रोजाना, 1 अक्टूबर से प्रयागराज के लिए भी मिलेगी फ्लाइट

इंडिगो की भोपाल-प्रयागराज फ्लाइट एक अक्टूबर से शुरू की जा रही है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यह फ्लाइट रोजाना चलेगी। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की ही बेंगलुरू-भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट अब 15 सितंबर से रोजाना चलेगी। अभी यह सप्ताह में तीन(सोमवार, गुरुवार और शनिवार) दिन ही चलती थी।
भोपाल से दोपहर 2:55 को प्रयागराज जाएगी फ्लाइट


फ्लाय बिग : नवंबर से शुरू कर सकती है फ्लाइट
फ्लाय बिग एयरलाइन्स कंपनी नवंबर से भोपाल से अपने ऑपरेशन शुरू कर सकती है। इसके तहत कंपनी इंदौर से फ्लाइट शुरू करेगी, जो रायपुर होकर भोपाल और आगे के पड़ाव के दौरान अहमदाबाद तक भी संचालित हाेगी। कंपनी अपना बेस स्टेशन इंदौर में बना रही है और भोपाल में ऑफिस व बुकिंग काउंटर एयरपोर्ट पर खोल रही है।
हालांकि पहले भी कई बार कंपनी इन रूटों पर फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर चुकी है। लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी शुरुआत नहीं हो पाई। इस मामले में राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि फ्लाय बिग ने उन्हें कुछ फ्लाइट्स ऑपरेशन के लिए संभावित शेड्यूल सौंपा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33sZuBh
0 Comment to "आज से बेंगलुरू की फ्लाइट रोजाना, 1 अक्टूबर से प्रयागराज के लिए भी मिलेगी फ्लाइट"
Post a Comment