शहर का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम लगभग तैयार; साल के अंत तक कुल 2595 की क्षमता वाला पूरा परिसर बन जाएगा कन्वेंशन सेंटर
रवींद्र भवन परिसर में कन्वेंशन सेंटर का काम लगभग पूरा होने को है। 1500 बैठक क्षमता का नया ऑडिटोरियम तो पूरी तरह तैयार है। दो बालकनी के साथ यह शहर का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम होगा। साेमवार को इसकी फुल लाइट टेस्टिंग हुई। यहां लोअर ग्राउंड फ्लोर में मिनी ऑडिटोरियम, आर्ट गैलरी और मीटिंग हॉल भी बन रहा है। इस साल के अंत तक कुल 2595 बैठक क्षमता का पूरा परिसर कन्वेंशन सेंटर का रूप ले लेगा।
2016 से हो रहा काम....मिनी ऑडिटोरियम और मीटिंग हॉल भी
- 225 लोगों की क्षमता वाला मिनी ऑडिटोरियम
- 03 मीटिंग हॉल, पहले हॉल की क्षमता 60 व दूसरे-तीसरे की 30-30
- 250 लोगों की क्षमता वाला बैंकेट हॉल
पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च हो रहे 42.35 करोड़ रुपए
इसका डिजाइन तैयार करने वाले एप्को कंसलटेंट शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मौजूदा भवन की क्षमता 500 सीटर है। यहां 1500 क्षमता का आधुनिक हॉल तैयार हो गया है। इस पर 34 करोड़ खर्च हो रहे हैं। लोअर ग्राउंड फ्लोर में मिनी ऑडिटोरियम व अन्य सुविधाओं पर लगभग 8.35 करोड़ खर्च हो रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H1g8AB
0 Comment to "शहर का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम लगभग तैयार; साल के अंत तक कुल 2595 की क्षमता वाला पूरा परिसर बन जाएगा कन्वेंशन सेंटर"
Post a Comment