351 नए मरीज; व्यापारी बोले- धार्मिक-राजनीतिक आयोजन बंद हों, कारोबार से नहीं फैलता कोरोना

शहर में काेरोना रोज नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। शनिवार को 351 नए मरीज मिले हैं, 7 की मौत भी हुई। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार को विविध व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कारोबार करने, दुकान खोलने से कोरोना संक्रमण नहीं फैल रहा है।
धार्मिक, राजनीतिक आयोजन अभी भी बड़े स्तर पर हो रहे हैं, यहां लोग जाते हैं और शहर में घूमते हैं, जिससे संक्रमण फैलता है। बाजार बंद करने की जगह इस तरह के आयोजन तत्काल बंद करने चाहिए। बैठक में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम भी बाजार बंद करने के पक्ष में नहीं हैं, जागरूकता पर ही काम करना होगा।
विजयवर्गीय ने कहा- उत्सव मनाने चाहिए, नवरात्रि में भीड़, गरबे न हो; सांसद बोले- बेड, वेंटिलेटर बड़ी समस्या है
- अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि खाने-पाने की दुकानों पर भीड़ हो रही है। हमने हर रविवार को लॉकडाउन बोल दिया है, जरूरत होगी तो सभी एसोसिएशन शनिवार भी स्वैच्छिक बंद पर विचार कर सकती है।
- इल्वा ट्रस्ट के चेयरमैन इसाक चौधरी ने कहा कि मौत के डर से जीना नहीं छोड़ सकते, कारोबार नहीं रहेगा तो वैसे ही मर जाएंगे। हम कारोबारी पूरी सावधानी रख रहे हैं।
- मालवा चैंबर के अजीत नारंग ने लिखित सुझाव भेजे कि आयोजन पर रोक हो और उल्लंघन करने पर जान लेने के अपराध दर्ज हो। मास्क नहीं पहनने पर दिनभर की जेल दी जाए।
- एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने भीड़ कम करने के लिए ऑड-ईवन का सुझाव दिया।
- सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि बेड, वेंटिलेटर की समस्या आ रही है, अब उच्च वर्ग में संक्रमण फैल रहा है। सावधानी जरूरी है।
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी जागरूकता के ही पक्ष में हैं। हमें एक अतिरिक्त मास्क जेब में रखना चाहिए, जो नहीं पहने उसे दें। उत्सव मनाने चाहिए, दुर्गा पूजा होना चाहिए, लेकिन भीड़ और गरबे नहीं होना चाहिए। नौजवान को होम आइसोलेशन में ही उपचार करना चाहिए, केवल जरूरतमंद को ही अस्पताल में भर्ती होना चाहिए, जिससे सभी को बेड मिल सके।
एक और फैसला; दवा दुकानें कल से रात 8 बजे बंद होंगी
केमिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को तय किया कि अस्पतालों में संचालित दुकानों को छोड़ अब शहर की सभी दवा दुकानें सोमवार से सुबह 9 से रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। दवा बाजार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। यहां जोनवार व्यवस्था फिर लागू होगी। इस बीच एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स के अध्यक्ष ने बताया कि शाम 6 बजे तक ही माल की बुकिंग लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35vslYp
0 Comment to "351 नए मरीज; व्यापारी बोले- धार्मिक-राजनीतिक आयोजन बंद हों, कारोबार से नहीं फैलता कोरोना"
Post a Comment