सजना है मुझे, सजना के लिए, गीत गाकर संगीत प्रेमियों ने आशा भोसले का जन्म दिवस मनाया
सजना है मुझे, सजना के लिए, जरा उलझी लटें संवार दूं। फिल्म सौदागर के इस गीत को आशा भौंसले के अंदाज में संगीत कलाकार अनुपम जैन ने प्रस्तुत किया जिसे सभी की सराहना मिली। इस दौरान ऑनलाइन गीतों के माध्यम से दिल्ली, मुंबई और कानपुर के संगीत प्रेमी भी आयोजन में जुड़े। जिन्होंने आशा भौंसले का 88 वां जन्म दिवस उनके गीतों को गाकर मनाया।
भारतीय सांस्कृतिक उत्थान संस्थान शिवपुरी द्वारा पार्श्व गायिका आशा भौंसले के 88वें जन्म दिवस पर ऑनलाइन गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सेवा निवृत्त बैंक प्रबंधक त्रिलोचन जोशी ने अब के बरस भेजो भैया को बाबुल गीत अध्यक्षता करते हुए गाया। संस्थान अध्यक्ष अवधेश सक्सेना ने मस्ती भरे गाने हवा के साथ-साथ, घटा के संग- संग और आज रपट जाएं तो हमें न उठायो गीत संगीत प्रेमियों को सुनाया।
इस दौरान अपनी जादुई आवाज में जहांगीर खान ने आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं गाया। करैरा की अनुष्का श्रीवास्तव ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को गाना सुनाया, डॉ. अनिल दुबे उज्जैन ने चैन से हमको कभी, डॉ़. यशपाल लम्बा नागपुर ने दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए, आशी श्रीवास्तव मुम्बई ने मेरा कुछ सामान, और अनिला गुप्ता गुना ने मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो गीत सुनाकर ऑनलाइन दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस दौरान राहुल शिवहरे, प्रीति वर्मा मुरादाबाद, मंजु कट्टा, डॉ राजेन्द्र दुबे, सगीर अंसारी भिंड, जगदीश चौहान देवास, डॉ. निसार अहमद ने आओ हुजूर तुमको गीत गाकर लोगों को आशा जी की याद दिलाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bTD68c
0 Comment to "सजना है मुझे, सजना के लिए, गीत गाकर संगीत प्रेमियों ने आशा भोसले का जन्म दिवस मनाया"
Post a Comment