खिलाड़ियों की गांधीगिरी... ध्यानचंद चौराहे की सड़क पर खेली हॉकी

गांधी स्टेडियम की दीवार नहीं बनने से नाराज खिलाड़ियों की गांधीगिरी गुरुवार को मैदान से बाहर रोड पर नजर आई। प्रशासन को 24 घंटे पहले सूचना देने के बाद खिलाड़ी ध्यानचंद चौराहे की सड़क पर हॉकी खेलने उतर आए। फोन लगाने के बाद आईं नवागत सीएमओ ने सड़क पर हॉकी खेल रहे खिलाड़ियों से कहा- पहले रास्ता खोलो, फिर बात करेंगे। इस बीच कुछ देर हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी और सीएमओ हेमेश्वरी पटले के बीच बहस भी हुई।

खिलाड़ी यह चाहते थे कि सीएमओ स्टेडियम के मैदान का निरीक्षण करें। हालांकि वरिष्ठ खिलाडिय़ों दीपक जेम्स व सर्वजीत सैनी ने सीएमओ से आग्रह करके दीवार और नाली का स्थल दिखाने ले गए। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी जयराज सिंह भानू, सुनील बतरा, शफीक खान, इदरीश खान, साजिद मलिक, विवेक पटेल, दीपक हरदुआ, रवि हरदुआ, आरिफ खान, निशांत अगस्टीन, नितिन राज सहित अनेक सीनियर और जूनियर खिलाड़ी उपस्थित थे।

पूरे मामले की फाइल देखेंगे : सीएमओ

सभी खिलाडिय़ों के साथ सीएमओ पटले मैदान पर पहुंचीं और दीवार तथा नाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वे इसकी फाइल का अवलोकन करके पता करेंगी कि दीवार और नाली निर्माण में कहां, क्या दिक्कत आ रही है। सचिव गुरयानी ने समय सीमा बताने को कहा तो सीएमओ ने कहा, एक माह लगेगा। सभी खिलाड़ी और कम समय करने की मांग करने लगे तो सीएमओ ने कहा, जितनी जल्दी हो सके, हम यह दोनों काम प्रारंभ करेंगे। इस पर खिलाड़ी सहमत हो गए।

दीवार व अंडर ग्राउंड नाली पर सहमति
खिलाड़ियों के सड़क पर हॉकी खेलने की सूचना पर एसडीएम सतीश राय गांधी स्टेडियम आ गए। उन्होंने कहा कि वे सीएमओ के साथ फाइल देख रहे हैं। फाइल का अवलोकन करने के बाद खिलाडिय़ों को बुलाएंगे और आगे क्या करना है, यह तय किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया है कि दीवार भी बनेगी और अंडरग्राउंड नाली का निर्माण भी किया जाएगा। शाम को खिलाडिय़ों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम राय से उनके आफिस में जाकर मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gandhigiri of players ... played hockey on the road of Dhyanchand Crossroads


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ijla9b

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खिलाड़ियों की गांधीगिरी... ध्यानचंद चौराहे की सड़क पर खेली हॉकी"

Post a Comment