शाम 4.50 बजे अंधेरा, हेडलाइट जलाकर निकले चालक

कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में बने सिस्टम के कारण लगातार दूसरे दिन रविवार को शहर में बारिश हुई। इससे पहले शनिवार को भी तेज बारिश ने शहर को तर कर दिया था।
दो दिन हुई बारिश के बाद औसत का आंकड़ा बढ़कर 35.7 इंच पर जा पहुंचा है। रविवार को सुबह तेज धूप खिली। हालांकि शनिवार को हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक रही। दोपहर होते-होते मौसम फिर बदला। करीब 3 बजे बादल छा गए। शाम 4 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। 4.50 बजे तक काले घने बादल शहर पर छा गया। इस दौरान अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को हेडलाइट चालू कर गुजरना पड़ा। 4 बजे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही।
औसत से 4.7 इंच ज्यादा बारिश
इस वर्ष औसत से 4.7 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिले में 31 इंच औसत वर्षा हुई है। अब तक 35.7 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो मानसून की विदाई से पहले तेज बारिश हो सकती है। लिहाजा औसत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Darkness at 4.50 pm, the driver came out with a headlight


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kcAOnu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शाम 4.50 बजे अंधेरा, हेडलाइट जलाकर निकले चालक"

Post a Comment