स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षा आज से, फॉर्मेट लगाना अनिवार्य
देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षा 14 सितंबर से शुरू हो रही है। देवी अहिल्या विवि द्वारा 14 सितंबर सुबह प्रश्न पत्र अपलोड किए जाएंगे। छात्र सभी शेष प्रश्न पत्रों को वेबसाइट से डाउनलोड कर इनके उत्तर ए-4 साइज पेपर पर या रजिस्टर के पेज पर लिखेंगे।
स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पीके संघवी ने बताया सभी प्रश्न पत्र के उत्तर अलग-अलग उत्तर पुस्तिका में लिखना होंगे। उत्तर पुस्तिका के ऊपर विश्व विद्यालय द्वारा दिया फॉर्मेट भरकर लगाना अनिवार्य है। उत्तर पुस्तिका के साथ प्रवेश पत्र लगाना अनिवार्य है। 19 सितंबर की शाम तक इन उत्तर पुस्तिका को संग्रहण केंद्र पर जमा कराना होगा।
गौरतलब है 7 से 12 सितंबर तक देवी अहिल्या विवि स्नातक स्तर की शेष परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से संपन्न हो चुकी है। इसी प्रकार प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्राइवेट छात्रों की असाइनमेंट परीक्षा 3 से 9 सितंबर तक हो चुकी है। इस प्रकार स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्षों की परीक्षा पूरी हो गई है। अब अंतिम वर्ष के छात्रों की उत्तर पुस्तिका अग्रणी कॉलेज झाबुआ को भेजी जाएगी। जिसे अग्रणी मूल्यांकन के लिए देवी अहिल्या विवि इंदौर भेजा जाएगा। अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक परिणाम आने की संभावना है। डॉ. संघवी ने बताया थांदला कॉलेज में स्नातकोत्तर में अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और एमकॉम के लगभग 130 छात्र है। जो ओपन बुक परीक्षा देंगे। संघवी ने बताया छात्र अंतिम दिनांक का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द उत्तर पुस्तिका जमा करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hq90KE
0 Comment to "स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षा आज से, फॉर्मेट लगाना अनिवार्य"
Post a Comment