निर्देश के बाद भी झाबुआ-कुक्षी स्टेट हाईवे 39 के नहीं भरे गड्ढे

झाबुआ-कुक्षी स्टेट हाइवे क्रमांक 39 की सड़क खराब हो गई है। कलेक्टर रोहित सिंह ने जिला मुख्यालय से 10 किमी की सड़क सुधारने को कहा था, इसके बावजूद कोई काम नहीं किया गया। कई जगह पर सड़क उखड़ गई है। गड्ढों के चलते आवागमन में परेशानी हो रही है।
ज्ञात रहे यह मार्ग टोल वाला है। ऐसे में इसके रख रखाव की जिम्मेदारी टोल वसूलने वाली कंपनी की है। वह इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कुछ दिन पूर्व की गई मरम्मत केवल खानापूर्ति साबित हुई। कुछ गड्ढे भर कर लीपापोती कर दी गई थी। मरम्मत के नाम पर मिट्टी डाल दी गई जो ज्यादा परेशानी की वजह बन गई है। एमपीआरडीसी के अधिकारी भी इस ओर आंखें मूंदे बैठे हैं। नगर में प्रवेश करते ही पेट्रोल पंप के सामने या फिर आम्बाकुआ स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है। कब्रिस्तान वाले तिराहे पर भी सड़क पूरी तरह धंस गई है। झाबुआ नाके के रहवासी जर्जर सड़क के कारण दिनभर उड़ने वाली धूल से परेशानी उठा रहे हैं। रहवासी विश्वजीत शर्मा ने बताया कि खराब सड़क के कारण दिन भर उड़ती धूल लोगो को बीमार कर रही।
पारा तिराहे पर भी उखड़ी है गिट्टी
पारा तिराहा जहां कई दुर्घटना हो चुकी है वहां भी गिट्टी बिखरी पड़ी है। शासकीय कर्मचारी पंकज पोरवाल ने बताया दोपहिया वाहन लेकर झाबुआ आना-जाना करते हैं। रास्ते मे कई जगह पर सड़क पर गड्ढों के कारण बाइक चलाने में कठिनाई आ रही है। ड्राइवर मोहसिन के अनुसार उनकी ट्रक का टायर अक्सर पंचर हो जाता है। ढेकल गांव से लेकर घाट तक कई जगह सड़क उखड़ गई है। उधर, ग्राम पाडलवा में स्कूल के सामने मोड़ पर गड्ढे हो जाने से दुर्घटना का डर बना हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DXMZoP
0 Comment to "निर्देश के बाद भी झाबुआ-कुक्षी स्टेट हाईवे 39 के नहीं भरे गड्ढे"
Post a Comment