तीन कॉलेजों में पहले चरण में 45.60% ही प्रवेश, 54.4% सीटें अब भी खाली, सीएलसी राउंड आज से

कॉलेजों मेें प्रवेश के लिए पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बुधवार को एडमिशन के लिए फीस जमा करने का आखिरी दिन था। अब सीएलसी राउंड 10 सितंबर से शुरू होगा। रिक्त सीटों के लिए छात्र सीएलसी राउंड में प्रवेश ले सकते हैं।

तीन कॉलेजों में 45.60% ही एडमिशन हुए हैं। 54.4% सीटें अभी खाली हैं।
जिले के तीन कॉलेजों में कुल 2774 सीट में से पहले चरण में 1656 सीटों का अलॉटमेंट किया गया था। बुधवार तक 1265 सीटों पर विद्यार्थियों ने एडमिशन ले लिया।

सबसे ज्यादा एडमिशन शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय में कुल 1235 सीट में से 813 के हुए। वहीं, कन्या महाविद्यालय में 982 सीटों में से 560 सीटों का अलॉटमेंट किया गया था। यहां, 432 सीटों पर एडमिशन हुए हैं। कॉमर्स कॉलेज में 557 में से 283 सीटों का अलॉटमेंट हुआ था।

सीएलसी पहला राउंड आज से

  • 10 सितंबर - पहले चरण के बाद खाली सीटों की जानकारी।
  • 10 से 16 सितंबर - पंजीयन, पाठ्यक्रम चयन।
  • 10 से 19 सितंबर - दस्तावेजों का सत्यापन।
  • 24 सितंबर - सीएलसी की मेरिट सूची।
  • 24 से 29 सितंबर - ऑनलाइन फीस जमा करना।

शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय

  • कक्षा कुल सीट अलॉट एडमिशन
  • बीए-1 580 398 319
  • बीएससी (बीटी) 50 37 31
  • बीएससी बीसीजेड 240 181 135
  • बीएससी पीसीएम 140 99 70
  • बीएससी एमबी 50 36 20
  • बीएससी सीएस 75 52 41
  • बीएससी ईसीओ 50 2 1
  • बीएससी पीएमएस 50 8 5
  • कुल 1235 813 622


शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय

  • कक्षा कुल सीट अलॉट एडमिशन
  • बीकॉम प्लेन 462 216 168
  • बीबीए 60 37 21
  • कम्प्यूटर एप्लीकेशन 35 30 22
  • कुल 557 283 211

कन्या महाविद्यालय

  • कक्षा कुल सीट अलॉट एडमिशन
  • बीए 300 230 177
  • बीकॉम प्लेन 330 153 127
  • बीकॉम कम्प्यूटर 100 44 37
  • बीएससी कम्प्यूटर 50 20 11
  • बीएससी प्लेन मैथ्स 50 30 23
  • बीएससी बॉयो 92 70 48
  • बीएचएससी 60 13 09
  • कुल 982 560 432


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fi4UXL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तीन कॉलेजों में पहले चरण में 45.60% ही प्रवेश, 54.4% सीटें अब भी खाली, सीएलसी राउंड आज से"

Post a Comment