रात 8:30 बजे बंद हाेने लगीं बाजारों में दुकानें
राेना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शहर के व्यापारियाें की पहल का असर वीकेंड के बावजूद बाजार में दिखा। न्यू मार्केट और दस नंबर मार्केट में दुकानें रात 8:30 बजे बंद हाेने लगी थीं। गाैरतलब है कि न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ और दस नंबर मार्केट व्यापारी संघ ने रात 8:30 बजे दुकानें बंद करने का फैसला किया है।
महासंघ के अध्यक्ष सतीश गंगराड़े ने बताया कि न्यू मार्केट में हमेशा की तरह साेमवार काे साप्ताहिक अवकाश भी रखा जाएगा। यह काेराेना की चेन तोड़ने में भी सहायक हाेगा। गंगराड़े ने बताया कि मंगलवार से फैसले पर अमल करना तय किया था, लेकिन व्यापारियाें ने आगे बढ़कर रविवार से ही यह शुरू कर दिया।
दस नंबर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार बत्रा ने बताया कि बाजार में मंगलवार काे साप्ताहिक अवकाश रहेगा। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव अजय देवनानी ने बताया कि शहरवासियाें की सहूलियत के लिए बाजार के दायरे में आने वाली आवश्यक वस्तुओं यानी दूध, दवा और किराना दुकानें रात में भी खुली रखने का निर्णय लिया गया है। बाकी दुकानें रात 8:30बजे तक बंद कर दी जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kftNCl
0 Comment to "रात 8:30 बजे बंद हाेने लगीं बाजारों में दुकानें"
Post a Comment