जुए के विवाद में सिरपुर तालाब के पास पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या

सिरपुर तालाब के पास एक युवक की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उसके पास ताश की गड्‌डी मिली है। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि जुआ खेलते समय विवाद हुआ होगा। उसी में इसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में तीन संदेहियों को भी पकड़ा है।
पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि मृतक का नाम सिद्दीक सलीम था। वह ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहता था। कुछ दिनों पहले ही काम के सिलसिले में भोपाल से इंदौर आया था। परिवार में पत्नी नफीसा और एक बेटी है। भानजे शाहरुख ने बताया कि मामा दो महीने पहले ही इंदौर में परिवार को लेकर आए थे। कल शाम 7.30 बजे थोड़ा काम निपटाकर आने को कहा था, लेकिन रातभर नहीं लौटे। सुबह सिरपुर की झाड़ियों में शव मिला। उनके चेहरे पर पत्थर व फर्शियों से हमले के निशान थे। घटना का पता चलते ही एसपी मौके पर पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35hE5xv

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जुए के विवाद में सिरपुर तालाब के पास पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या"

Post a Comment