धंधा चौपट तो हड़ताल पर व्यवसायी, राहत की गुहार

लॉकडाउन के दौरान धंधा चौपट होने के कारण रायसेन जिले में टेंट, डेकोरेशन, मैरिज गार्डन, फोटोग्राफर, डीजे साउंड, फ्लावर, घोड़ा बग्गी, हलवाई, कैटर्स सहित अन्य सभी व्यवसायी हड़ताल पर रहे । यह व्यवसायी अपनी दुकानों पर बैनर, पोस्टर लगाकर विरोध जात रहे है ।
इस दौरान उन्होंने सीएम से गुहार लगाई है कि कोविड- 19 के कारण मार्च से लेकर सितंबर तक उनका व्यापार बंद पड़ा हुआ है । इससे उनका व्यापार चौपट हो गया है, लेकिन उन्हें बिजली का बिल, दुकानों का किराया, कर्मचारियों की तनख्वाह, टैक्स की किस्त अभी भरना है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया गया है कि उन्हें कुछ राहत प्रदान की जाए, जैसे कि टैक्स में छूट दी जाए, बिजली बिल माफ किया जाएं, जिन व्यापारियों ने बैंक से लोन लिया है उनको ब्याज में राहत दी जाए है, ताकि अगले सीजन की शुरूआत सुचारू रूप से की जा सके । नए सीजन के लिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार हम लोगों को व्यापार करने और अपने प्रतिष्ठान चलाने अनुमति प्रदान की जाए । हड़ताल में व्यापारी संतोष बघेल, अरविंद शर्मा, मुकेश मालवीय, एमएस चौहान, विशाल राठौर, कुलदीप जाट, आदि शामिल हुए ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32q4OpL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "धंधा चौपट तो हड़ताल पर व्यवसायी, राहत की गुहार"

Post a Comment