दो रेफर मरीज की उदयपुर में मौत, 33 नए पॉजिटिव आए

जिले में कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल से रेफर किए दो मरीजों ने उदयपुर में दम तोड़ दिया। जिनका कोविड गाइडलाइन अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि इनकी उदयपुर अस्पताल से रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिलने से इन्हें मृतकों की गिनती में शामिल नहीं किया है। इसके साथ ही सितंबर में मौत का आंकड़ा 20 तथा अब तक कुल मौत 37 हो गई है। इधर, शाम को आई सैंपल की रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव मिले हैं। कुल पॉजिटिव आंकड़ा 1545 पर पहुंच गया है।
सितंबर माह में कोरोना का कहर लगातार जारी है। नए पॉजिटिव के साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रशासन चिंतित है कि संक्रमण के साथ मौत के सिलसिले को कैसे रोका जाए। दो दिन पहले जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से रेफर किए दो मरीजों को परिजन उदयपुर अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इनमें नीमच निवासी 52 वर्षीय बुजुर्ग तथा अठाना निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। इनके हालत में सुधार नहीं होने पर आईसीयू में शिफ्ट किया। हालात बिगड़े तो अस्पताल प्रशासन ने रेफर कर दिया था। दोनों के परिजन इलाज के लिए उदयपुर ले गए। जहां इनकी मौत हो गई।
ढाबी गांव के पांच मरीज मिलने से दहशत में ग्रामीण- शनिवार को नीमच व रतलाम लैब से 121 सैंपल की रिपोर्ट मिली। इनमें सबसे ज्यादा पांच मरीज जावद तहसील के ढाबी गांव निवासी है। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में पहुंचाया। मनासा एसबीआई बैंक के पास तथा शहर के भगवती प्लाजा निवासी 2-2, शहर के सिंधी कॉलोनी, विवेक पथ, विकास नगर, महाराणा बंगला, ग्वालटोली, हुड़को कॉलोनी, बोहरा गली, इंदिरा नगर तथा मनासा की किशोर कॉलोनी, नीमच के पास कलिया गांव, जीरन के वार्ड नंबर 11 निवासी एक-एक मरीज शामिल है। रात 9 बजे आई रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव और आए हैं।
इधर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर से 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया।

नपा के कोविड नोडल अिधकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव
सैंपलों की रिपोर्ट में नपा के कोविड नोडल अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वे सैंपल देने के बाद से होम क्वारेंटाइन थे। इनके संपर्क में आए अधिकारी, कर्मचारी भी सैंपल देने के बाद होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और बिगड़ सकती है। इनमें कुछ अधिकारी, कर्मचारी को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33D7eRB

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दो रेफर मरीज की उदयपुर में मौत, 33 नए पॉजिटिव आए"

Post a Comment