साउथ तुकोगंज : सिर्फ नाम का कंटेनमेंट जोन, दिनभर गलियों में आते-जाते रहे लोग

(प्रणय चौहान). 13 दिन में 42 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने साउथ तुकोगंज को कंटेनमेंट जोन तो घोषित कर दिया, लेकिन यहां की हर गतिविधि ग्रीन जोन के समान ही चल रही है।

आवाजाही : शनिवार सुबह से देर शाम तक क्षेत्र में न आने-जाने वालों को रोका गया न ही वाहन चालकों को। फल और सब्जी बेचने वाले भी क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए। घरों में गैस सिलेंडर की डिलीवरी भी होती रही। हालांकि नाथ मंदिर से इंद्रप्रस्थ टॉवर के आसपास की गलियों में ज्यादातर घरों के खिड़की और दरवाजे बंद मिले। जो लोग घरों से बाहर थे, वे आपस में बातचीत करते रहे।

बैरिकेडिंग : पहले की तरह इस बार यहां बैरिकेडिंग नहीं की गई। इससे संक्रमित एरिया में आमजन का आना-जाना लगा रहा। कुछ रहवासियों ने बताया 15 दिन से कुछ लोग सर्दी-खांसी से पीड़ित होकर खुले में घूम रहे थे। क्षेत्र में एक दुकान से खाने की होम डिलीवरी भी होती है। विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर आने-जाने वाले डिलीवरी बॉय भी सुबह से शाम तक आते रहते हैं।

टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग : दोपहर 3 बजे तीन वाहनों में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे। अधिकारियों ने क्षेत्र में बैरिकेडिंग के लिए उपयुक्त स्थान देखे और कुछ लोगों से चर्चा में कहा कि पूरे क्षेत्र में जांच की जाएगी। हालांकि न तो किसी की जांच हुई न ही किसी से कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पूछी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिर्फ नाम का कंटेनमेंट जोन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fOpKfs

Share this

0 Comment to "साउथ तुकोगंज : सिर्फ नाम का कंटेनमेंट जोन, दिनभर गलियों में आते-जाते रहे लोग"

Post a Comment