नहीं चलीं बसें, बस मालिक माने तो ड्राइवर-कंडक्टर हड़ताल पर गए

टैक्स माफी की मांग पूरी होने पर बस मालिकों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। ऐसे में रविवार से बसों का संचालन होना था लेकिन ड्राइवर और क्लीनर ने हड़ताल शुरू कर दी। इससे बसें नहीं चल पाईं। ड्राइवर और क्लीनर दिनभर हड़ताल पर रहे।
सभी ड्राइवर और क्लीनर सुबह मुख्य बस स्टैंड पर हड़ताल पर बैठ गए। रतलाम जिला चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष गोलू डेनियल, सचिव ओम बैरागी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि पिछले 5 महीने से ज्यादा समय से बसें बंद हैं। ऐसे में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। इससे सीएम हमारे लिए सहायता राशि की घोषणा करें। वहीं खाद्यान्न पर्ची का लाभ मिले। ड्राइवर और कंडक्टर का बीमा हो और हमारी संस्था का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। हड़ताल को देखते हुए दोपहर में रतलाम जिला बस एसोसिएशन के पदाधिकारी दोपहर में बस स्टैंड पहुंचे और मनाने में जुटे। एसोसिएशन ने पांच मांगों में से तीन मांगों को मान लिया क्योंकि 2 मांगों का निराकरण भोपाल स्तर पर होना है। ऐसे में बस मालिकों ने कहा ये मांगें हमारे क्षेत्राधिकार की नहीं है। इससे हम पूरी नहीं कर सकते हैं। इससे ड्राइवर और क्लीनर ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। इससे सोमवार से बसें शुरू हो जाएंगी।
बगैर मास्क के किसी भी यात्री को नहीं दिया जाएगा बस में प्रवेश
इधर बस मालिकों की बैठक सैलाना बस स्टैंड स्थित अंबर होटल में हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि बस में किसी भी यात्री को किसी प्रकार की किराए में रियायत नहीं दी जाएगी। वहीं जो यात्री मास्क के साथ आएगा। उसे ही बस में बैठाया जाएगा। इस मौके पर रतलाम जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेन्द्र सिंह गुर्जर, लक्ष्मण सिसोदिया, मनीष जैन, विकास अग्रवाल, सादिक भाई, नरेंद्र सिंह सोनगरा, रुस्तम खान, कृष्णा शर्मा सहित बस मालिक मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GClcv2
0 Comment to "नहीं चलीं बसें, बस मालिक माने तो ड्राइवर-कंडक्टर हड़ताल पर गए"
Post a Comment