एमटीएच में एक दिन में 14 मौत, 40 पीजी डॉक्टर संक्रमित, सरकार का अनुमान दो माह में बढ़ेंगे 30 हजार नए मरीज; 15165 पर पहुंचा आंकड़ा, एक्टिव मरीज 4239, कुल मौत 427

शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अब तक सबसे ज्यादा 295 नए मरीज मिले। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15165 पर पहुंच गया है। उधर, एमटीएच कोविड हॉस्पिटल में 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि रिकॉर्ड में कोरोना से 6 मौत दिखाई गई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज मिलाकर 40 पीजी डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सराफा में संक्रमितों का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है। अपने स्तर पर लॉकडाउन करने के लिए व्यापारियों ने बैठक की, लेकिन उसमें सहमति नहीं बन पाई। बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार की कोरोना मैनेजिंग कमेटी को अनुमान है सितंबर में शहर में 10 हजार और अक्टूबर में 20 हजार नए मरीज आएंगे। कमेटी ने इंदौर में सितंबर तक 23 हजार से अधिक मरीज होने की आशंका जताई है। अक्टूबर अंत तक 43 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो सकते हैं।

इलाज: 40% का होम आइसोलेशन में
राहत की बात है कि 60 % मरीज एसिम्टोमैटिक होंगे। इलाज होम आइसोलेशन में हो जाएगा। अक्टूबर अंत तक 55 हजार एक्टिव मरीज में 15 से 20 हजार मरीज को बेड की जरूरत होगी।

सुपर स्पेशिएलिटी में कोरोना का इलाज शुरू

एमजीएम मेडिकल कॉलेज 33 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां पहली बार कोरोना मरीज रखे गए हैं। कुछ की स्थिति थोड़ी खराब है। अरबिंदो के भी 7 पीजी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

छोटा सराफा भगवती कॉम्प्लेक्स कुछ दिनों के लिए बंद, बिना मास्क प्रवेश नहीं

सराफा में अभी तक 200 व्यापारी, परिजन, कारीगर पॉजिटिव आ चुके हैं। 40 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। सराफा एसो. कार्यकारिणी की सोमवार दोपहर बैठक हुई। इसमें लॉकडाउन पर सहमति नहीं बनी। एसो. सदस्य अजय लाहोटी ने बताया कि सैनिटाइजेशन कराया है। बिना मास्क आने पर पाबंदी है। छोटा सराफा का भगवती कॉम्प्लेक्स अधिक मरीज आने के बाद बंद कर दिया है।

इंडेक्स में 200 बेड बढ़ेंगे
सोमवार रात को रेसीडेंसी में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, डॉक्टरों की बैठक हुई। इसमें इंडेक्स मेडिकल काॅलेज मंे 200 और बेड बढ़ाने का फैसला लिया गया। निजी अस्पतालों से क्षमता बढ़ाने को कहा गया है। कुछ अस्पतालों को पूरी तरह रेड जोन में बदल कर सभी बेड कोरोना के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है। बैठक में डॉक्टरों ने 56 दुकान पर उमड़ी भीड़ और निजी पार्टियों पर एतराज जताते हुए सख्ती की मांग की।

एमटीएच अस्पताल मरने वालों में 4 की उम्र 50 से कम, लापरवाही का आरोप

एमटीएच अस्पताल में 24 घंटे में ही 14 मौतों के बाद हड़कंप है। सोमवार को एक परिवार ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा व तोड़फोड़ की। मरने वालों में 4 मरीज 50 वर्ष के कम उम्र के भी बताए जा रहे हैं। अस्पताल प्रभारी डॉ. सुमित शुक्ला ने कहा- जिम्मेदारों से बात कर रहे हैं कि मरीज कब से भर्ती थे, कितने गंभीर थे?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अरबिंदो हॉस्पिटल के डॉ. प्रवेश मरावी की मौत हो गई। उनके फेफड़ों में संक्रमण था। परिजनों का आरोप है कि कोरोना से उनकी जान गई। हालांकि अस्पताल का कहना है कि उन्हें सिकलसेल एनीमिया था। सोमवार शाम साथी डॉक्टरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EYjbZL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एमटीएच में एक दिन में 14 मौत, 40 पीजी डॉक्टर संक्रमित, सरकार का अनुमान दो माह में बढ़ेंगे 30 हजार नए मरीज; 15165 पर पहुंचा आंकड़ा, एक्टिव मरीज 4239, कुल मौत 427"

Post a Comment