डिप्टी कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों की देखी व्यवस्थाएं

नगर सहित ग्रामीण अंचल में प्रशासन द्वारा बनाए कंटेनमेंट क्षेत्र का बुधवार को डिप्टी कलेक्टर अशोक जाधव ने निरीक्षण किया। वे मूंदी, बीड़, छाल्पी सिंगाजी होते हुए बांगरदा पहुंचे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में कोविड पर्चा, बैनर, कोरोना पॉजिटिव होम क्वांरेटाइन सदस्यों को बाहर से सामान जरूरतमंद सामग्री लाने के लिए ड्यूटी पर तैनात नगर परिषद कर्मचारी, कोटवार, पंचायत सचिव की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुनासा तहसीलदार सीमा मौर्य, आरआई रमेश चौधरी, संतोष कुशवाह, पटवारी सचिन गीते आदि मौजूद थे।
गुयड़ा में एक पॉजिटिव निकला- गांव में कोरोना महामारी के बचाव के प्रयासों के बाद भी एक युवक संक्रमित निकला। बीएमओ डॉ. रामकृष्ण इंगले ने बताया मंगलवार रात ग्राम गुयड़ा एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव युवक ने खंडवा में ही सैंपल दिया और खंडवा में भर्ती हो गया। परिजनों को गांव में क्वंरेंटाइन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deputy Collector observed arrangements for container areas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GhUho0

Share this

0 Comment to "डिप्टी कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों की देखी व्यवस्थाएं"

Post a Comment