महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा की नुक्कड़ सभा होगी आज

महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा 150 साधु-संतों के साथ लोकतंत्र बचाओ अभियान यात्रा पर निकले हैं। वे रविवार को मूंदी और पुनासा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश मालवीय ने इस आशय का आवेदन पुनासा एसडीएम को भेजा।
कम्प्यूटर बाबा रविवार सुबह संत सिंगाजी समाधि स्थल पर दर्शन कर वहां से रवाना होकर मूंदी में 12 बजे माता मंदिर बाजार चौक में नुक्कड़ सभा लेंगे। दोपहर 2 बजे पुनासा में दुर्गा मंदिर समीप नुक्कड़ सभा लेकर जनता को लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ अभियान के तहत प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा षड्यंत्र रचकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने का आरोप लगाकर आमजनों को अवगत कराएंगे। महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा 22 सितंबर को मंदसौर जिले से आरंभ होकर 20 अक्टूबर को मुरैना जिले में समाप्त हाेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/346hAta
0 Comment to "महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा की नुक्कड़ सभा होगी आज"
Post a Comment