गुजरात से आए 24 श्रमिकों के लिए सैंपल

मझौली ब्लॉक अंतर्गत बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की सैंपलिंग का सिलसिला जारी है। गुरुवार को ग्राम कूंड़ा-कंजई में शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल में पुणे और गुजरात से आए प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बीएमओ डॉ पारस ठाकुर ने बताया कि इन लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया था। सभी के सैंपल लिए गए हैं। अभी तक ब्लॉक में 247 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 185 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं एक मरीज पोंड़ी में पॉजिटिव मिला है। अभी 61 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। बाहर से आ रहे श्रमिकों की 24 घंटे स्क्रीनिंग की जा रही है।

बीएमओ डॉ ठाकुर ने बताया कि ब्लॉक में 3965 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था। 28 दिन का क्वारंटीन पूरा होने पर 2192 लोगों को मुक्त कर दिया गया है। वहीं अभी भी 1773 लोग होम क्वारंटीन हैं। वहीं 356 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। अवधि पूरा करने पर 191 लोगों को घर भेज दिया गया है। अभी भी 185 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन में हैं। गुुरुवार को महाराष्ट्र के सितारा से पटोरी गांव पहुंचे 12 श्रमिकों को भी क्वारंटीन करने का काम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sample for 24 workers from Gujarat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c7iVSA

Share this

0 Comment to "गुजरात से आए 24 श्रमिकों के लिए सैंपल"

Post a Comment