बिल ज्यादा आया, एमजी स्कूल प्राचार्य ने काट दी मॉडल कॉलेज की बिजली


महात्मा गांधी स्कूल के 4 कमराें में संचालित माॅडल काॅलेज में तीन माह से बिजली नहीं है। बिजली बिल अधिक आने से स्कूल प्रबंधन काे ऑडिट में आपत्ति आ रही थी।

इस कारण स्कूल प्रबंधन ने 1 जून काे बिजली सप्लाई कटवा दी। तीन माह में काॅलेज के प्राचार्य बिजली कनेक्शन नहीं जुड़वा सके, न ही नया लगवा सके।

बिजली नहीं हाेने के कारण काॅलेज में प्रवेश प्रक्रिया एक लैपटॉप पर चल रही थी। साेमवार काे मामला उजागर हाेने के बाद काॅलेज के प्राचार्य ने आनन-फानन में नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।
2015 में माॅडल काॅलेज मंजूर हुआ। जमीन नहीं मिलने से काॅलेज भवन तैयार नहीं हुआ।

इस कारण करीब डेढ़ साल से माॅडल काॅलेज महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल की लैब के ऊपर चार कमराें में संचालित हाे रहा है। लेकिन अब बिजली कनेक्शन काटने काे लेकर स्कूल व काॅलेज के प्राचार्य आमने-सामने हैं। इधर, साेमवार काे अभाविप ने भी माॅडल काॅलेज की समस्याअाें काे लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार काे दिया।

काॅलेज प्राचार्य का आराेप : बिना बताए काटा कनेक्शन, बिल भी नहीं बताया
करीब डेढ़ साल से माॅडल काॅलेज की कक्षाएं महात्मा गांधी स्कूल में लैब के ऊपर लग रही है। स्कूल से ही बिजली कनेक्शन भी था। स्कूल प्राचार्य ने बिल की राशि आज तक नहीं बताई।

हम ताे बिल का भुगतान करने काे तैयार हैं। बिना बताए कनेक्शन काट दिया। लाॅकडाउन में 50 प्रतिशत स्टाफ आ रहा था। लैपटॉप से काम किया। प्रिंट बाजार से निकलवाए।
- जीके तिवारी, प्राचार्य, माॅडल काॅलेज, हरदा

बार-बार कहने के बाद भी कनेक्शन नहीं लिया इसलिए मजबूरी में काटा
बिजली बिल एकदम से बढ़ा ताे ऑडिट में आपत्ति आई ताे काॅलेज प्राचार्य काे नया कनेक्शन लेने काे कहा था। बिजली कंपनी के अधिकारी से भी बात कराई। बार-बार कहने के बाद भी कनेक्शन नहीं लिया। स्कूल के बिल में हर माह 5-6 हजार रुपए अधिक आने लगा। मजबूरी में बिजली काटना पड़ी।
- बीएन शर्मा, प्राचार्य, महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल, हरदा

10 एकड़ जमीन मांगी, 6 एकड़ मिली, पहली किस्त की राशि हुई लैप्स
जिले में वर्ष 2015 में मंजूर हुए माॅडल काॅलेज के लिए रूसा ने 10 एकड़ जमीन की डिमांड की। अबगांवकलां में प्रशासन ने 6 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई। काॅलेज का निर्माण करीब 10 कराेड़ रुपए की लागत से हाेना था। इसके लिए वर्ष 2016-17 में पहली किस्त के करीब 3.50 कराेड़ रुपए भी आ गए।

लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण राशि लैप्स हाे गई। लेकिन इसी बीच माॅडल काॅलेज में प्रवेश देने की अनुमति उच्च शिक्षा विभाग से मिली गई। वर्ष 2017-18 में शासकीय स्वामी विवेकानंद काॅलेज में माॅडल काॅलेज में कक्षाएं लगने लगीं। जगह की कमी के चलते माॅडल काॅलेज काे फरवरी 2019 में महात्मा गांधी स्कूल की लैब के ऊपर 4 कमराें में संचालित हाे रहा है। वर्तमान में 292 छात्र-छात्राएं
काॅलेज में दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bill came more, MG school principal cut model college's electricity


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZffBRP

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बिल ज्यादा आया, एमजी स्कूल प्राचार्य ने काट दी मॉडल कॉलेज की बिजली"

Post a Comment