आवारा घोड़े से टकराई बाइक, युवक गंभीर घायल

लालबाग रोड पर डिवाइडर से निकलकर अचानक सामने आए आवारा घोड़े से बाइक टकरा गई। इसमें बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लालबाग रोड पर आवारा मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
गांधी कॉलोनी निवासी शाहरुख पिता मोहम्मद इस्माइल सोमवार सुबह 7.30 बजे सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। लालबाग रोड पर बिजली कंपनी के ग्रामीण कार्यालय के पास अचानक डिवाइडर से आवारा घोड़ा रोड पर आया।

शाहरुख ने बाइक रोकने का प्रयास किया, लेकिन घोड़ा इतना पास था की बाइक नहीं रुकी और घोड़े से टकरा गई। टक्कर से शाहरुख डिवाइडर पर गिर पड़ा। इससे उसे सिर और शरीर में कई जगह चोटें आईं हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। लालबाग रोड सहित शहर के अन्य मार्गों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने निर्देश दिए थे। लेकिन नगर निगम ने अब तक कुछ नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Stray bike collides with horse, young man seriously injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RoixXW

Share this

0 Comment to "आवारा घोड़े से टकराई बाइक, युवक गंभीर घायल"

Post a Comment