बच्चों का वजन लेकर महिलाओं को दी पोषण आहार की जानकारी

महिला बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर माह में मनाए जा रहे पोषण आहार माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र चांदपुर में पोषण आहार दिवस मनाया गया। जिसमें महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार की जानकारी दी गई तथा बच्चों का वजन लिया गया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों को कोरोना से बचाव करने साबुन से बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात बताई गई। पर्यवेक्षक सत्यवती दुबे ने आंगनबाड़ी केंद्र में 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों को ऊपरी आहार खिलाया तथा शिशुवती माताओं से पौष्टिक आहार देने की बात कही। इस अवसर पर कार्यकर्ता सुनीता कोतू, सरस्वती दुबे, राममणी कोतू, रजनी अहिवार, ऊसा,साहू, शकुन प्रजापति आदि मौजूद थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nutritional food information given to women by taking weight of children


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hjAZLQ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बच्चों का वजन लेकर महिलाओं को दी पोषण आहार की जानकारी"

Post a Comment