सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना नियमों का पालन करते हुए तर्पण किया

युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल ने मांगल्य मंदिर में सर्वपितृ अमावस्या पर तर्पण कार्यक्रम रखा। इसमें सभी साधकों ने सामूहिक रूप से सभी देव ऋषि और पितरों का तर्पण कार्य किया। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए सुबह 10 से 1 बजे तक तर्पण किया। साधकों ने उपस्थिति सभी देव ऋषि और पितरों का तर्पण किया। वर्षभर जाने अनजाने हुए पापों की क्षमा प्रार्थना की। साधकों ने पर्यावरण, पेड़-पौधों के संरक्षण हेतु अपने कर्तव्य उत्तरदायित्व की शपथ ली ।
युवा सेवा संघ के प्रमुख पंडित रूपेश सालवी ने बताया हर साल युवा सेवा संघ सर्वपितृ अमावस्या पर सर्वपितरों हेतु तर्पण कार्य किया जाता है । कार्यक्रम मनोज, सुदामा और शिवाजी के मार्गदर्शन में किया। महिला उत्थान मंडल की सुशीला, प्रियंका व युवा सेवा संघ के कार्तिक, शंकर, राजेश, पुरुराज, सोम्य, मुकेश, संजय व हितेंद्र ने सेवाएं दीं।
इधर, वाघेला गौ सेवा ग्रुप और वाघेला योगा ग्रुप द्वारा शहर के सभी वृद्धाश्रम और भोजनशाला में ग्रुप की ओर से भोजन रखा। ग्रुप के दिनेश वाघेला ने बताया लक्कड़पीठा स्थित अन्य क्षेत्र, निर्मला भवन, त्रिवेणी स्थित अन्नक्षेत्र सहित शहर के सभी वृद्ध आश्रम और अन्नक्षेत्र में भोजन रखा गया। वही गोशाला में भी भोजन दिया। इस मौके पर ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPr86p
0 Comment to "सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना नियमों का पालन करते हुए तर्पण किया"
Post a Comment