एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन पर कवर शेड बनना शुरू, टिकट विंडो भी बाहर आएगी

स्टेशन रि-डेवलपमेंट स्कीम के तहत मुख्य रेलवे स्टेशन का कायाकल्प एयरपोर्ट की तर्ज पर होना शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर एंट्री गेट से लेकर गोल्डन-ट्री एरिया तक कवर शेड के निर्माण ने तेजी पकड़ ली है, जिसके बनने के बाद ऑटो चालक स्टेशन परिसर में घुसकर यात्रियों का सामान छीनने या बदसलूकी जैसी हरकतें नहीं कर पाएँगे, क्योंकि रेलवे ने टिकट विंडो काे भी स्टेशन से बाहर लेने की तैयारी कर ली है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें जहाँ एक ओर प्लेटफॉर्म नं. 1 की मेन बिल्डिंग को आधुनिक रूप दिया जा रहा है, वहीं प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहरी एरिया को ग्रीन कवर शेड से सुंदर बनाने का काम चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस तरह एयरपोर्ट पर टिकट विंडो बाहर होती है, उसी तरह से अब प्लेटफॉर्म नं. 6 के टिकट काउंटर्स को बाहर लाया जा रहा है, ताकि केवल टिकट खरीदकर ही यात्री स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकें। वहीं यात्रियों की शिकायतों के बाद ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने प्री-पेड ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा, ताकि ऑटो चालक स्टेशन परिसर में जबरन प्रवेश न करें और अपनी बारी आने पर ही यात्रियों को सुविधा प्रदान कर सकें। कहा जा रहा है िक स्टेशन रि-डेवलपमेंट स्कीम के तहत ड्रॉप एंड गो एरिया का भी विस्तार किया जा रहा है, जिसके लिए पार्किंग एरिया को पीछे ले जाया जाएगा। पी-4



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the lines of the airport, a cover shed starts at the station, the ticket window will also come out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32T8xLQ

Share this

0 Comment to "एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन पर कवर शेड बनना शुरू, टिकट विंडो भी बाहर आएगी"

Post a Comment