गरीब कल्याण सप्ताह : मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर में हितग्राहियों को बांटे ऋण

गरीब कल्याण सप्ताह के तहत गुरुवार को हितग्राहियों को ‘मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर’ के तहत ऋण वितरण किया गया। पंधाना क्षेत्र के सिंगोट सेक्टर, बोरगांव व पंधाना सेक्टर में सीधा प्रसारण हितग्राहियों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दिखा गया। सिंगोट, बोरगांव, पंधाना में 335 स्वीकृत प्रकरण थे, जिसमें जनपद पंचायत पंधाना में विधायक राम दांगोरे ने 25, सिंगोट में जनपद अध्यक्ष कंचन बोई मुकेश तनवे व धर्मेंद्र जाधव ने 45 व बोरगांव में 36 स्वीकृति पत्र बांटे गए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश राठौर, प्रेमलाल मोरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांतिलाल सोलंकी, नरेंद्र तिवारी, बीएस गौर, नटवरलाल अवस्थी, हौसीलाल राठौर, हरीश मौर्य, सुभाष कुजुर, प्रभारी वित्त प्रबंधक प्रदीप कनाड़े, विकासखंड प्रबंधक लक्ष्मण खेड़ेकर, मीनूसिंह चौहान, किलरसिंह, सुनील खोटे, युवराज चौहान, लोकेंद्र पटेल, प्रकाश किस्पोट्टा, शेख अतिक, मनोज गंगराड़े, गजानन वाघमारे, रवि वर्मा, सूरज कानड़े आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RWhcb9
0 Comment to "गरीब कल्याण सप्ताह : मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर में हितग्राहियों को बांटे ऋण"
Post a Comment