4 घंटे मोरन-गंजाल के पास डटी रही टीम, रेत से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, रेत चोरी के आरोपी की जमानत निरस्त

गंजाल नदी में रेत चोराें काे पकड़ने के लिए खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम रात भर डटी रही। लाेखरतलाई से रात 12 बजे मोरन-गंजाल नदी में टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने तड़के 4 बजे चार अवैध रेत से भरी 4 चार ट्रैक्टर ट्राॅली काे जब्त किया। पुष्पेंद्र त्रिपाठी खनिज इंस्पेक्टर ने बताया एमपी एएच 3697, एमपी एजी 9435 और बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राॅली काे पकड़े हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, खनिज सर्वेयर कृष्णकांत परस्ते सहित होमगार्ड जवान भी मौजूद रहे।
जिले में विशेष जांच दल हाेने के बाद भी स्थानीय खनिज विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि जिले में अवैध उत्खनन लगातार जारी है। प्रशासनिक टीम रात में छापामार कार्रवाई कर रही है।
रेत चोरी के आरोपी की जमानत निरस्त, जेल भेजा, अवैध रेत से भरे डंपर के साथ गिरफ्तार हुआ था आरोपी
रेत चाेरी के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने अाराेपी की जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया है। मामला 16 सितंबर को रात 2:30 बजे ग्राम गूजरवाड़ा, बाबई में एक डंपर रेत से भरा हुआ मिला। इसमें से चालक भाग गया था। पूछताछ की तो डंपर का मालिक आरोपी श्याम सिंह चौहान पिता लक्ष्मण सिंह पता चला। रॉयल्टी ना होना पाया गया। आरोपी ने अवैध रूप से रेत (20 घन मीटर) चोरी करना पाया गया एवं डंपर एमपी 04 एचई 3461 जो कि रेत से भरा हुआ था।
आरोपी श्याम सिंह चौहान पिता लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष पेश किया। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अरुणा कापसे ने ज़मानत का मौखिक विरोध किया। जिस पर न्यायालय ने आरोपी की जमानत निरस्त कर उसे जेल भेजा दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j1c2X7
0 Comment to "4 घंटे मोरन-गंजाल के पास डटी रही टीम, रेत से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, रेत चोरी के आरोपी की जमानत निरस्त"
Post a Comment