महादेवगढ़ में 28 दिन से खड़ी झांकी का स्थान पर ही किया विसर्जन

महादेव गढ़ मंदिर की मातृशक्ति ने मंदिर परिसर में खड़ी झांकी का विसर्जन गुरुवार को किया। इस अवसर पर आगामी वर्ष में अखंड मार्ग से झांकी निकालने का संकल्प भी लिया। अखंड मार्ग के संकल्प के साथ यह झांकी 28 दिन से मंदिर परिसर में ही खड़ी थी। राम जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर पर आधारित झांकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरसंघचालक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पूजन करते हुए दिखाए थे। विसर्जन महादेव गढ़ मातृशक्ति की एकता जांगिड़, शारदा शर्मा, चित्रा नाथ, शोभा ठाकरे सहित अन्य मातृशक्ति ने किया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अश्विन खेड़े, मंदिर संरक्षक अशोक पालीवाल, आकाश ठाकुर, राजू धनगर, विशाल पासी, महेश नायक सहित अन्य भक्त मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Immersion of tableau in Mahadevgarh for 28 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3060Xwt

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "महादेवगढ़ में 28 दिन से खड़ी झांकी का स्थान पर ही किया विसर्जन"

Post a Comment