थाने पहुंचे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बोले- गलत आरोप लगा रहे परिजन
मेडिकल कॉलेज में बुधवार को हुए मामले ने तूल पकड़ा है। गुरुवार रात मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एकजुट हो गए और औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे। रात 1 बजे तक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई चलती रही। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बघेल ने बताया मेडिकल कॉलेज में बुधवार को मृतक के परिजन ने स्टाफ पर आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया था।
परिजनों ने डॉक्टरों के साथ विवाद भी किया। मामले में प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं से मेडिकल टीम का मनोबल कमजोर होता है, जो कि गलत है। मामले में प्रदेश स्तर पर चर्चा हुई है। औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई आरएस बरडे ने बताया केस दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FIxSQy
0 Comment to "थाने पहुंचे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बोले- गलत आरोप लगा रहे परिजन"
Post a Comment