10 व्यक्ति कर सकेंगे दर्शन, नहीं निकलेगी चुनरी यात्रा

विंध्याचल पर्वत शृंखला की चोटी पर विराजित प्राचीन विंध्यवासिनी पार्वती माताजी मंदिर जाम घाट पर नवरात्रि उत्सव को लेकर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों व श्रद्धालुओं की बैठक हुई।
बैठक में कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष नवरात्रि पर्व पर निमाड़ मालवा के कई गांवों व धरगांव अंबिका मंदिर से आने वाली चुनरी यात्रा के आयोजकों से आह्वान करते हुए कहा इस वर्ष चुनरी यात्राएं नहीं निकालते हुए अपने-अपने गांव के माता जी के मंदिरों में ही चुनरी चढ़ाएं। पार्वती माता जी मंदिर परिसर में गरबों का आयोजन, भंडारा कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। प्रतिदिन वैदिक नियमानुसार पूजन, यज्ञ, हवन, सुबह व शाम को आरती की जाएगी। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, फेस मास्क का उपयोग व सैनिटाइजर करना होगा। शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही दर्शन करने की अनुमति होगी। एक बार में 10 व्यक्ति दर्शन करेंगे। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष कैलाश पाटीदार, कैलाश चौधरी, जगदीश पाटीदार, संदीप पाटीदार, कमलेश पाटीदार, राजेश पाटीदार, बलरामसिंह मंडलोई, विक्रम सिंह पटेल, पं. भास्कर तिवारी, जमनालाल जायसवाल, राधेश्याम शर्मा सहित अन्य भक्त उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 people will be able to visit, Chunri Yatra will not come out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d8YQO2

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "10 व्यक्ति कर सकेंगे दर्शन, नहीं निकलेगी चुनरी यात्रा"

Post a Comment