12 साल पहले जिस काेर्ट पर खेलना सीखे वहीं राष्ट्रीय काेच बनकर ट्रेनिंग दे रहे मुकाती, अब तक 350 खिलाड़ियों को कर चुके हैं तैयार

भारतीय खेल प्राधिकरण धार में शहर के विनय मुकाती राष्ट्रीय काेच बनकर लाैटे हैं। इन्हाेंने 12 साल पूर्व इसी जगह बैडमिंटन खेलना सीखा था। संयाेग की बात यह है कि जिस काेच से ट्रेनिंग ली थी आज उन्हीं के साथ बच्चाें काे ट्रेनिंग दे रहे हैं। मुकाती राष्ट्रीय काेच बनने वाले धार और मप्र के पहले खिलाड़ी हैं। तीन साल में वे 350 से अधिक बच्चाें काे ट्रेनिंग दे चुके हैं। मुकाती ने बताया 2004 में गर्मियाें की छुट्टियां थी। तभी दोस्त हरकिशन कपूर आए और बैडमिंटन खेलने के लिए ले गए। मुकाती का मन नहीं था, फिर भी वे गए और फिर पीछे नहीं देखा। कोच श्वेतांक वर्मा ने 2006 से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर धार का प्रतिनिधित्व करने भेजा। बाद में केंद्र जैतपुरा में शिफ्ट हाेने से 2008 में साइकिल से जैतपुरा सेंटर जाकर प्रैक्टिस की।

पहली पोस्टिंग लखनऊ में हुई, 2019 में धार में ज्वाइन किया

मुकाती ने बताया वर्ष 2015 में राष्ट्रीय खेल संस्थान में एनआईसी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पाेर्ट्स) की पढ़ाई के लिए बैंगलुरू गया। जहां बैडमिंटन में एनआईएस करने वाला धार का पहला खिलाड़ी था। वहां से ए ग्रेड में डिग्री लेकर चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय में बैडमिंटन कोच के रूप में काम किया। 2017 में देश की प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर की बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन की कोचिंग ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukati, who has been training as a national coach 12 years ago, has learned to play on the same court, so far he has prepared 350 players.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lg5Xai

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "12 साल पहले जिस काेर्ट पर खेलना सीखे वहीं राष्ट्रीय काेच बनकर ट्रेनिंग दे रहे मुकाती, अब तक 350 खिलाड़ियों को कर चुके हैं तैयार"

Post a Comment