229 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूर्व में भी लगभग 400 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे। जिससे गरीब लोगों के पक्के मकान बने थे। वहीं अब जावर नगर में लगभग 229 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत हुई है। इसमें से सैकड़ों हितग्राहियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त एक लाख रुपए डाल दी गई है। जिससे गरीब के चेहरों पर मुस्कान आई है।

वहीं जावर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवम सोनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास की एक ऐसी योजना शुरू की गई है जिससे कि गरीब परिवार का सपना साकार हो रहा है। कभी भी मजदूरी करने वाले गरीब व्यक्ति ने कल्पना भी नहीं की थी कि उसका अपना खुद का पक्का मकान होगा।
वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रहेगा। लेकिन इस सपने को देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। लोगों के पक्के आवास बनकर तैयार हो गए हैं। पूर्व में लगभग 400 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जावर नगर के हितग्राहियों को मिला है।

वही अब वापस लगभग 229 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा। बीच में 14 माह की कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास का काम रोक दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को देना शुरू कर दिया है। शिवम सोनी ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है कि जो लोग अभी इस योजना से वंचित हैं उनको भी अति शीघ्र इस योजना में जुड़कर उनको प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2St15lu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "229 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत हुई"

Post a Comment