जमीन को लेकर डेढ़ माह पहले हुआ था विवाद, महिला की कर दी हत्या, दो गिरफ्तार

गंधवानी थाने के बलवारी भूतियापुरा में महिला की लाठियाें से पीटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। महिला का डेढ़ महीने पहले जमीन के सेड़े काे लेकर विवाद हुआ था। इसी काे लेकर उसकी हत्या कर दी गई। रविवार काे एसपी आदित्यप्रतापसिंह ने पुलिस कंट्राेल रूम में प्रेसवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया।

धार एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने एएसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) करणसिंह रावत व समस्त थाना प्रभारियों को जांच में लगाया गया था। आरोपियों की धड़पकड़ में निरीक्षक जयराज साेलंकी, संजय राव, ललित कुमरावत, बसंत, अशोक, शोभाराम, आशाराम, सायबर सेल के प्रशांत, शुभम, आदर्श का सहयोग रहा।

लकड़ी से पीट-पीटकर की थी महिला की हत्या

गंधवानी थाना प्रभारी जयराजसिंह साेलंकी काे मुखबिर सूचना मिली थी कि जंगलीबाई की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लकड़ी से मारपीट कर हत्या कर दी थी। आरोपी जामसिंह पिता हरला निवासी बलवारी भूतियापुरा का जमीन सेड़े को लेकर करीब डेढ़ माह पहले भुरला निवासी बलवारी भूतियापुरा से विवाद हुआ था। जिस पर जामसिंह ने ग्राम बाड़ीपुरा के शंकर पिता बनसिंह निवासी बाड़ीपुरा व ग्राम भूतिया के गनिया व नगड़ा भील को बुलाया था। बलवारी भूतियापुरा की रहने वाली भुरला की मां जंगलीबाई की हत्या करने का षडयंत्र रचा था। जिस पर शंकर, गनिया व नगडा द्वारा मृतिका जंगलीबाई की लकड़ी से मारपीट कर हत्या कर दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iwbZBB

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जमीन को लेकर डेढ़ माह पहले हुआ था विवाद, महिला की कर दी हत्या, दो गिरफ्तार"

Post a Comment