निर्भयाकांड के बाद यूपी की घटना दूसरी सबसे बड़ी, मामला फास्ट ट्रैक काेर्ट में चलाया जाए

उप्र में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना से लाेगाें में राेष है। घटना के विराेध में संयुक्त संगठनाें ने ज्ञापन साैंपा है। एससी एसटी संगठन, मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स धार, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद जिला धार, बलाई महसंघ, वाल्मीकि समाज, संत रविदास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट विशाखा देशमुख काे शनिवार ज्ञापन साैंंपा गया

ज्ञापन में बताया कि निर्भया कांड के बाद यह देश की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। जिसने मानव जाति शर्मसार हुई है। संयुक्त संगठनाें ने मांग की है दुष्कर्म का यह मामला फास्ट ट्रैक काेर्ट में चलाकर आराेपियाें काे फांसी की सजा दी जाए। एससी एसटी विकास परिषद धार अध्यक्ष बचुसिंह ठाकुर, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. ईश्वरसिंह साेलंकी, महासंघ अध्यक्ष एफएस जगदाले, डॉ जितेंद्र चौधरी, मुन्नालाल गिरवाल, धन्नालाल सूर्यवंशी, विनोद मालवीय, रामप्रसाद चौहान, जयंत मलैया आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the fearless incident, the UP incident is the second largest, the case should be run in a fast track court.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30w6yfQ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "निर्भयाकांड के बाद यूपी की घटना दूसरी सबसे बड़ी, मामला फास्ट ट्रैक काेर्ट में चलाया जाए"

Post a Comment