दिलावरा तालाब लबालब, सालभर नहीं हाेगी किल्लत

क्षेत्र में लगातार चल रही बारिश अब थम चुकी है। धार तहसील में ही सामान्य से 10 इंच बारिश ज्यादा हुई है। लगातार दूसरे साल अच्छी बारिश की वजह से जलस्त्राेताें में भरपूर पानी है। शहर की लाइफलाइन दिलावरा भी लबालब है। ऐसे में आगामी ग्रीष्म ऋतु में पानी की किल्लत नहीं हाेगी।

पानी भरपूर इसीलिए 14 लाख लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर छिड़का : पिछले साल 52 इंच बारिश हाेने से तालाब वैसे ही तालाब में अच्छा पानी था। यही कारण है कि काेराेनाकाल में नपा काे सैनिटाइजर छिड़काव में पानी ही बड़ा मददगार बना। केवल लाॅकडाउन में ही नपा ने 14 लाख 41 हजार 80 लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dilavara pond is not full, year will not be shortage


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jwGWah

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दिलावरा तालाब लबालब, सालभर नहीं हाेगी किल्लत"

Post a Comment