आश्वासन के 13 दिन बाद भी नहीं आई एक्स-रे मशीन

सरकारी अस्पताल में अब तक नई एक्स-रे मशीन नहीं आई है। 19 सितंबर को जनपद सभागृह में वन अधिकार के पट्‌टे वितरण के बाद कलेक्टर अनुग्रहा पी ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। उस समय जनप्रतिनिधियों ने ढाई साल से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर ने जल्द नई मशीन स्वीकृत कराने की बात कही थी। लेकिन मशीन आना तो दूर यहां पदस्थ 2 रेडियोग्राफर को भी जिला अस्पताल अटैच कर दिया गया। ग्रामीण रेसला ब्राह्मणे, कान्हा जायसवाल व संतोष सेन ने बताया ढाई साल से नई मशीन की मांग अफसरों से की जा रही है। लेकिन अब तक फाइल एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस के बीच ही घूम रही है। कलेक्टर के आश्वासन के बाद उम्मीद जागी थी कि नई मशीन जल्द मिलेगी और मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन 13 दिन बाद भी हालात पहले जैसे ही है।
आदिवासी बहुल विकासखंड के गांवों से आने वाले मरीजों को एक्स-रे करवाने जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। बीएमओ डॉ. चेतन कलमे ने बताया सीएचएमओ ने एक्स-रे मशीन लगाने के लिए पूरी प्रक्रिया कर ली है। जल्द ही मशीन अस्पताल में लग जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n95LLL

Share this

0 Comment to "आश्वासन के 13 दिन बाद भी नहीं आई एक्स-रे मशीन"

Post a Comment