सड़क पर शराबखोरी करने वालों पर चलाईं लाठियां, 17 को पकड़ा
सड़क पर शराबखोरी करने वालों पर दूसरे दिन भी पुलिस और आबकारी टीम ने जमकर लाठियां चलाईं। शहर के अलग-अलग इलाकों से 17 लोगों को पकड़ा और एफआईआर दर्ज की।
इस मुद्दे पर शनिवार को दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी अमित सांघी ने थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उधर, आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर मनीष द्विवेदी के नेतृत्व में भी एक टीम गठित कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए भेजी गईं।
रविवार को विक्टोरिया मार्केट के पीछे देशी शराब की दुकान के पास सड़क पर शराबखोरी हो रही थी। पुलिस और आबकारी टीम को देखकर शराबियों में भगदड़ सी मच गई। यहां पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जमकर लाठी चलाई। चार शराबियाें को पकड़कर थाने ले जाया गया। इंदरगंज थाने के फोर्स ने छप्परवाला पुल पर पहुंचकर नॉनवेज के ठेलों के आसपास चेकिंग की।
यहां शाम से रात तक चेकिंग पॉइंट लगा रहा। वहीं लक्ष्मणपुरा कलारी के पास से 5 लोगों को पकड़ा। यह लोग सड़क पर शराबखोरी कर रहे थे। कंपू पर दो नॉनवेज बेचने वालों को पकड़ा गया। इनके यहां शराबखोरी करते दो युवक मिले। युवक भाग गए तो नॉनवेज बेचने वाले पकड़े गए। इसी तरह सिटी सेंटर से आबकारी टीम ने तीन लोगों को पकड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36U2OZJ
0 Comment to "सड़क पर शराबखोरी करने वालों पर चलाईं लाठियां, 17 को पकड़ा"
Post a Comment