36 घंटे टोल नाके पर रोका ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित

खंडवा-वड़ोदरा राजमार्ग स्थित टोल नाले पर एक ट्रक 36 घंटे रोककर रखा गया। एक रास्ता बंद होने से यातायात प्रभावित होता रहा। लेकिन टोल कर्मचारियों ने ट्रक को आगे जाने से रोक दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे सीमेंट की बोरियां लेकर खंडवा जा रहे ट्रक के कारण बूथ क्षतिग्रस्त हो गया। चालक रमेश धारवे ने बताया इस घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने उसे आगे नहीं जाने दिया। टोल कर्मचारी बूथ की मरम्मत के लिए 40 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस थाने भी पहुंचा। पुलिस आई और लौट गई। टोल प्रभारी भूरेलाल शर्मा ने कहा टोल नाका हमारी प्रापर्टी है। इसे नुकसान पहुंचाने पर ट्रक को रोका है। ट्रक मालिक के आने तक ट्रक यहीं रहेगा। टोल मैनेजर ने कहा ट्रक को हटाते ही बूथ गिर जाएगा। इसलिए हटाया नहीं गया है। एमपीआरडीसी के सतीश इंगले ने बताया टोल बूथ को नुकसान होने पर भी ट्रक को साइड में खड़ा रखना था। यातायात प्रभावित करना उचित नहीं है।
मेंटेनेंस में भी लापरवाही
नगर के रवि पटेल, अनुराग गंगराड़े, निलेश जायसवाल, कुलदीप सेंगर आदि ने कहा टोल वसूली के साथ सड़क मेंटेनेंस की जवाबदारी भी टोल कंपनी पर है। लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। हर साल बारिश से पहले गड्ढे भरना शुरू किया जाता है। फिर बारिश के मौसम का बहाना बनाकर काम रोक देते हैं। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Truck stopped at 36 hours toll block, traffic affected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cSV4YJ

Share this

0 Comment to "36 घंटे टोल नाके पर रोका ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित"

Post a Comment