इंदाैर में 439 नए मरीज, 7 माैत, 3986 एक्टिव केस

जिले में शुक्रवार काे 439 नए मरीज मिले और 7 की माैत हाे गई। यहां अब तक 28638 संक्रमित मिल चुके हैं और 628 की माैत हाे चुकी है। एक्टिव केस 3986 हैं। उधर, गुरुवार को बायपास के बिंजालिया रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने और सोशल डिस्टेंसिंग टूटने पर कनाड़िया पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्रशासन ने आयोजक भाजपा नेता पुरुषोत्तम जायसवाल पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कराया है।

जबलपुर: 109 मरीज , 2 मौत
जिले में शुक्रवार को 109 नए मरीज मिले और दो मरीजाें की माैत हुई। एक्टिव मरीजों की संख्या 978 है। यहां अब तक 11218 संक्रमित मिल चुके और 10063 ठीक हाे गए।

ग्वालियर : 41 संक्रमित, 3 मौत
जिले में 41 मरीज मिले और तीन की माैत हुईं। संक्रमिताें की संख्या 12,172 और मृतकाें की संख्या 197 हाे चुकी है।

प्रदेश में नए केस : शिवपुरी 42, रायसेन 40, रीवा 26, सीधी 29, नीमच 2-1 मौत, रतलाम 13, विदिशा 22, होशंगाबाद 24-2 मौत, सीहोर 21, बैतूल 15, हरदा 23, राजगढ़ 28, गुना 11, धार 22, झाबुआ 12, सागर 33-2 मौत, दमोह 14-2 मौत, छतरपुर 7-1 मौत, श्योपुर 13, उज्जैन 6, खरगोन 28, खंडवा 11, बड़वानी 8.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lwKObK

Share this

0 Comment to "इंदाैर में 439 नए मरीज, 7 माैत, 3986 एक्टिव केस"

Post a Comment