कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया रविवार को भरेंगी नामांकन, भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर लेंगे निर्णय

बड़ामलहरा उप चुनाव की शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गई। शुक्रवार 9 अक्टूबर से ही नाम निर्देशन पत्रों के खरीदने और जमा करने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन केवल 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। हालांकि पहले दिन एक भी फार्म जमा नहीं हो सका।
कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी रामसिया भारती ने पुष्य नक्षत्र में 11 अक्टूबर रविवार को अपना पर्चा दाखिल करने का निर्णय लिया है। जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने अभी पर्चा दाखिल करने की तिथि के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा समर्थकों, कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ जनों से मशवरा कर फार्म जमा करने की तिथि तय की जाएगी।


शुक्रवार को भाजपा का बकस्वाहा के कुड़ेरिया मंदिर परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री ललिता यादव, पूर्व विधायक रेखा यादव, जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, सुनील मिश्रा, प्रहलाद लोधी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी रामसिया भारती ने सुबह चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने बड़ामलहरा सहित अनेक ग्रामों में जनसंपर्क किया। कांग्रेस के बड़ामलहरा ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने बताया कि प्रत्याशी रामसिया का फार्म पुष्य नक्षत्र में 11 अक्टूबर को भरा जाएगा।


उनके फार्म जमा करने के दौरान पूर्व मंत्री हर्ष यादव, दमोह विधायक राहुल सिंह, पन्ना विधायक तरवर सिंह, पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह, जिले के सभी विधायक, तीनों ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष शामिल रहेंगे।
कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण: कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने मलहरा विधानसभा स्थित रिटर्निंग ऑफिस का निरीक्षण कर सभी जरुरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने नामांकन जमा करने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा।

पहले दिन दो निर्दलियों ने लिए फार्म
पहले दिन 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम एनआर गौड़ ने बताया कि नामांकन के पहले दिन स्वतंत्र उम्मीदवार कमलेश पिता जानकी प्रसाद असाटी निवासी सिविल वार्ड नंबर 3 बस स्टैंड दमोह ने नामांकन फार्म खरीदा। वहीं दूसरा फार्म भगवान दास पिता पन्ना लाल यादव निवासी वार्ड नंबर 12 जवाहर गंज शाहगढ़ ने लिया। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म 16 अक्टूबर तक जमा किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congress candidate Ramsia will fill nomination on Sunday, BJP candidates will discuss the decision with workers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IizxOd

Share this

0 Comment to "कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया रविवार को भरेंगी नामांकन, भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर लेंगे निर्णय"

Post a Comment