सागर में 90 साल के वृद्ध ने दम ताेड़ा, प्रभारी एसडीएम और डाॅक्टर सहित 7 संक्रमित, 9 मरीज हुए डिस्चार्ज

राजनगर क्षेत्र में चंद्रनगर का 90 वर्षीय वृद्ध 6 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसे इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड के बाद सागर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। शुक्रवार की शाम सागर मेडिकल कॉलेज में इस वृद्ध की मौत हो गई। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सहित छतरपुर के प्रभारी एसडीएम सहित 7 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं स्वस्थ होने पर देर शाम तक जिले भर के 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।


राजनगर क्षेत्र में चंद्रनगर कस्बे के 90 वर्षीय वृद्ध को सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ बुखार होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में कोरोना सैंपल कराया। इस जांच में वृद्ध 6 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया।
हालत में सुधार न होने पर ड्यूटी डॉक्टर ने वृद्ध को सागर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। यहां पर कुछ दिनों तक इलाज चलने के दौरान शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई। मौत के बाद सागर प्रशासन ने मृतक का कोविड नियमों का पालन करने हुए स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया। इस वृद्ध की मौत हो जाने से जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 पहुंच गई है।

स्वस्थ होने पर 9 डिस्चार्ज
सागर लैब और जिला अस्पताल के डाॅक्टरों द्वारा की गई एंटीजन किट जांच में छतरपुर के प्रभारी एसडीएम व जिला अस्पताल में पदस्थ डाॅक्टर सहित शहर के 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही लवकुशनगर कस्बे का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं शुक्रवार को जिले भर के कोविड सेंटर और होम आइसोलेट रहे 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने पर शुक्रवार को छतरपुर शहर, राजनगर और बकस्वाहा कस्बे में अपने-अपने घर पर होम आइसोलेट हुए 8 मरीजों को स्वस्थ होने पर उनके घर से डिस्चार्ज किया गया। साथ ही महोबा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90-year-old aged 7 in Sagar, 9 infected patients, including SDM and doctor in charge, 9 patients discharged


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iIqxOR

Share this

0 Comment to "सागर में 90 साल के वृद्ध ने दम ताेड़ा, प्रभारी एसडीएम और डाॅक्टर सहित 7 संक्रमित, 9 मरीज हुए डिस्चार्ज"

Post a Comment