महेश्वर के कपड़ा कारोबारी की 5 दिन बाद मौत की रिपोर्ट मिली

अनलॉक-5 के शुरुआती 2 दिन में मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट आई है। शुक्रवार को 34 नए मरीज मिले हैं। जबकि महेश्वर के कपड़ा कारोबारी की इंदौर में मौत के पांच दिन बाद उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है। इस तरह जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3395 तक पहुंच गया है। जबकि कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महेश्वर वार्ड 3 निवासी 52 वर्षीय पुरुष की 27 सितंबर को इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्हें 24 सितंबर को भर्ती किया था। इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। लगभग चार दिन वेंटिलेटर पर इलाज चला। सांस लेने में लगातार तकलीफ बनी हुई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34 मरीजों की पुष्टि हुई है। 46 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3395 मरीज है। इनमें 2967 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36oMLCZ

Share this

0 Comment to "महेश्वर के कपड़ा कारोबारी की 5 दिन बाद मौत की रिपोर्ट मिली"

Post a Comment