94 शहरों में 17वें नं. के बड़वानी में ये सफाई!

पिछले महीने गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत हुई स्टेट लेवल की रैंकिंग में फर्जीवाड़े की आशंका है। हमारा शहर एक लाख से कम आबादी वाले 94 शहरों में 17 वें नंबर पर बड़वानी नगर पालिका आई है। जबकि हकीकत में शहर में मानक स्तर की सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह कचरे का अंबार है। बस स्टैंड के पास स्थित बावड़ी कचरे फुल हो गई है। नंबर देने में इसलिए भी फर्जीवाड़े के आशंका है कि रोज सफाई में 78 नंबर मिले है। जबकि सिटीजन फीडबैक, जागरुकता और उच्च अधिकारियों से 90 से 100 नंबर मिले हैं।
नगर पालिका अधिकारियों ने बताया बड़वानी नगर पालिका को रोजाना सफाई व्यवस्था में 75 नंबर मिले हैं। वहीं जांच करने के लिए आई टीम ने 35 नंबर दिए। शहरवासियों ने 98 नंबर और उच्च अधिकारी ने 90 नंबर दिए। अभियान के दौरान जागरुकता लाने के लिए की गई गतिविधियों में बड़वानी नगर पालिका को 100 नंबर मिले हैं। जबकि हकीकत में कुछ सामाजिक संस्थाओं सहित दुकानदारों को एकत्रित कर शपथ दिलाई गई। इसके अलावा शहर के लोगों में जागरुकता फैलाने वाली अन्य गतिविधियां बहुत कम की गई हैं।

25 हजार से 1 लाख की आबादी वाले 94 शहरों की रैंकिंग में हम
ननि रेटिंग डेली जांच सिटीजन जागरुकता उच्च कुल
रिपोर्ट टीम फीडबैक अधिकारी

बड़वानी 17 75 35 98 100 90 398
अंजड़ 35 79 100 99 0 75 353
सेंधवा 26 68 100 99 0 85 361

नोट-गंदगी भारत छोड़ो अभियान में मिले अंक

25 हजार से कम आबादी वाले 252 शहरों की रैंकिंग में हम
ननि रेटिंग डेली जांच सिटीजन जागरुकता उच्च कुल
रिपोर्ट टीम फीडबैक अधिकारी

पलसूद 105 64 60 87 50 60 221
खेतिया 22 82 90 97 50 75 394
पानसेमल 58 78 95 90 20 65 348

दोषियों को सजा देने की मांग
अध्यक्ष राकेश टाके ने बताया इस घटना का पूरी समाज विरोध जता रहा है। मांग की दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान वाल्मिकी समाज ने मोटी माता चाैक से कारंजा चौक तक कैंडल मार्च निकालकर बालिका को श्रद्धांजलि दी।
^सफाई व्यवस्था बेहतर चल रही है। अन्य नगरीय निकायों की अपेक्षा बड़वानी की स्थिति ठीक है। जांच करने के लिए आई टीम ने कम नंबर दिए। इस कारण से 17 वें नंबर पर आए। टीम ने बेहतर अंक दिए होते तो पहले स्थान पर आ सकते थे। -कुशलसिंह डोडवे, सीएमओ
राजपुर 224 51 50 99 0 50 250

और बिगड़ेगी सफाई व्यवस्था
आज से तीन दिन तक हड़ताल पर कर्मचारी

बड़वानी | शहर में अब सफाई व्यवस्था और गड़बडाएगी। क्योंकि सफाई कर्मचारी शुक्रवार से तीन दिनी हड़ताल पर जा रहे हैं। हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में नपा के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है और एसडीएम घनश्याम धनगर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। मप्र सफाई मजदूर विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद शिंदे ने बताया14 सितंबर को वाल्मिकी समाज की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था और उसकी हत्या कर दी गई थी। विरोध में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। ज्ञापन देने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे कर्मचारियों के साथ नगर पालिका के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे। यूपी के हाथरस में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को वाल्मिकी पंचायत(समाज) के लोगों ने भी एसडीएम को एक ज्ञापन दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17th number in 94 cities. This cleaning in Barwani!


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36pafIb

Share this

0 Comment to "94 शहरों में 17वें नं. के बड़वानी में ये सफाई!"

Post a Comment