उपज लाने में हो रही थी परेशानी, किसानों ने मुरम डाल सुधारी खेतों की सड़क

खेतों के रास्ते पर जमा कीचड़ व आवागमन में हो रही परेशानी से निजात पाने के लिए किसान व ग्रामीण आगे आए। चंदा एकत्रित कर रास्ते पर मुरम व बंडा डाला। ग्रामीणों ने ही श्रमदान कर इसे आवागमन लायक बनाया। ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से मार्ग निर्माण की मांग की जा रही है। पंचायत को कई बार अवगत करवाया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था। गुरुवार को पंचायत व लोगों के सहयोग से सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया। ग्रामीण प्रताप गोले, दिनेश जमरे, कैलाश चौहान, दीपक भाई, गणेश मालवीया आदि ने बताया पिछले दिनों बारिश से खेतों के रास्तों पर गड्ढे व कीचड़ जमा हो गया। रास्ता खराब होने से बैलगाड़ी तक नहीं निकल रही है। उपज घर तक लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंकज मालवीया, कैलाश मालवीय, गंगाराम बघेल, रतन बघेल आदि ने कहा खेतों में फसलें पूरी तरह पक गई है। बारिश से इनके खराब होने की आशंका होने से घर लाना जरूरी हो गया है। इसलिए सड़क की मरम्मत के लिए खुद ही आगे आना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jro1xp
0 Comment to "उपज लाने में हो रही थी परेशानी, किसानों ने मुरम डाल सुधारी खेतों की सड़क"
Post a Comment