मोदी के छोटे भाई ने ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए, बोले- अयोध्या जैसी अनुभूति हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने बुधवार को सुबह 8 बजे ओरछा पहुंचकर श्रीरामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेका। प्रहलाद मोदी उप्र के झांसी जिले के बबीना शहर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

जहां से वह बुधवार को सुबह-सुबह ओरछा के रामदरबार में पहुंचे और पूजा अर्चना कर दर्शन किए। श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि ओरछा में आकर अयोध्या जैसी अनुभूति हुई।

उन्होंने बताया कि अब तक श्रीरामराजा सरकार के बारे में सुना था, पहली बार दर्शन करने का मौका। यहां आकर दर्शन करने के बाद मन को शांति मिली। स्थानीय लोगों ने प्रहलाद मोदी को श्री रामराजा सरकार के अयोध्या से ओरछा तक पहुंचने और रानी कुंवरी गनेश के इतिहास के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान साहू समाज के आलोक साहू, भगवानदास साहू, सौरभ साहू, कैलाश साहू सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया। ओरछा में कुछ समय बिताने के बाद प्रहलाद मोदी कार से वापस झांसी के बबीना शहर रवाना हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Modi's younger brother visited Shri Ramraja Sarkar in Orchha, said - Ayodhya was a feeling.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37VXLZn

Share this

0 Comment to "मोदी के छोटे भाई ने ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए, बोले- अयोध्या जैसी अनुभूति हुई"

Post a Comment